YouTube पर नहीं दिखेंगे Ads

जान लीजिए ये आसान ट्रिक 

19 June 2023

Aajtak.in

YouTube पर Ads अब इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि कई बार ये यूजर्स को परेशान कर देते हैं. इन Ads से मुक्ति पाने के लिए यूजर्स को Premium सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. 

YouTube Ads ने किया परेशान?

YouTube Premium सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 139 रुपये से होती है. इस कीमत पर आपको एक महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

कितने का है प्रीमियम प्लान? 

मगर क्या हो अगर आपको बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के ही YouTube Ads से मुक्ति मिल जाए. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एक्सटेंशन या ब्लॉकर की जरूरत नहीं है. 

फ्री में मिलेगी मुक्ति! 

आपका ये काम बड़ी ही आसानी से हो जाएगा. इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोन में एक ब्राउजर डाउनलोड करना होगा. इस ब्राउजर पर ऐड्स अपने आप ब्लॉक हो जाते हैं. 

करना होगा ये काम

सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा. यहां आपको Brave ब्राउजर सर्च करना होगा. आपकी स्क्रीन पर Brave ब्राउजर दिखेगा. 

Brave ब्राउजर करना होगा सर्च

आपको इस ब्राउजर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा. ये ब्राउजर इन-बिल्ट Adblocker के साथ आता है. हालांकि, आप चाहें तो सेटिंग में जाकर इसमें बदलाव कर सकते हैं.

इन-बिल्ट Adblocker

स्टैंडर्ड सेटिंग पर भी आपको इस पर ऐड्स देखने को नहीं मिलेगा. ऐसा नहीं है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको सिर्फ YouTube पर ऐड्स नहीं देखने पड़ेगा. 

नहीं दिखेंगे Ads

बल्कि ये ब्राउजर सभी ऐड्स को ब्लॉक करता है. यानी इस पर सर्च करने पर भी आपको कोई ऐड्स नहीं दिखेंगे. इतना ही नहीं आप अपनी प्राइवेसी भी कंट्रोल कर सकते हैं. 

प्राइवेसी भी कर सकेंगे कंट्रोल

ये ब्राउजर आपको आजादी देता है कि आप अपना कौन सा डेटा किसी वेबसाइट से शेयर करना चाहते हैं. इस तरह से यहां आपको सेफ ब्राउजिंग भी मिलती है.

सेफ ब्राउजिंग