WhatsApp पर ऑन कर लें ये सेटिंग, नहीं आएगी Unknown Calls 

05 Nov 2023

स्कैमर्स लोगों को टार्गेट करने के लिए अब वॉट्सऐप का सहारा ले रहे हैं. इससे बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर मिलता है, जिसे आपको यूज करना चाहिए.

स्कैमर्स कर रहे टार्गेट 

दरअसल, स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए अब WhatsApp Call करते हैं. चूंकि लोगों को वॉट्सऐप कॉल की ज्यादा आदत नहीं, तो वे इन कॉल्स को रिसीव कर लेते हैं. 

करते हैं वॉट्सऐप कॉल 

इसके बाद स्कैमर्स आम लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं. वॉट्सऐप इस तरह की स्थिति से बचने के लिए एक फीचर देता है, जिसकी मदद से यूजर्स को अनजान वॉट्सऐप कॉल्स नहीं आएंगी. 

नहीं आएंगी अनजान कॉल्स

कई ऐसे मौके भी देखे गए हैं, जिसमें यूजर्स को वीडियो कॉल आती है. जैसे ही यूजर वीडियो कॉल रिसीव करता है, स्कैमर्स उसका एक अश्लील वीडियो बना लेते हैं. 

सेक्सटॉर्शन का शिकार

इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. इस तरह के स्कैम को Sextortion का नाम दिया है. हालांकि, वॉट्सऐप का एक फीचर इस तरह के स्कैम से आपको बचा सकता है.

बचा सकता है ये फीचर

हम बात कर रहे Silence Unknown Calls. इस फीचर को ऑन करते ही आपको अनजान कॉल्स आने पर नोटिफिकेशन नहीं आएगा. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

यानी आपको अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल तो आएगी, लेकिन उसका नोटिफिकेशन नहीं आएगा. इस वजह से आप कई स्कैम्स से बच सकते हैं. 

नहीं आएगा नोटिफिकेशन

इसे ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp लॉन्च करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा, जहां प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा.

सेटिंग में जाना होगा

यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको Silence Unknown Callers के ऑप्शन को ऑन करना होगा. इस तरह से आपका काम हो जाएगा.

ऑन करना होगा फीचर