WhatsApp पर नहीं आएगी Spam Calls, ये है ब्लॉक करने का आसान तरीका

WhatsApp पर नहीं आएगी Spam Calls, ये है ब्लॉक करने का आसान तरीका

By: Aajtak.in

वॉट्सऐप पर इन दिनों Spam Calls की संख्या बढ़ गई है. इसकी वजह से कई लोग ठगी का शिकार भी हो रहे हैं. फ्रॉडस्टर्स ने वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए लोगों को ठगना शुरू कर दिया है.

Spam Calls का जाल

कई लोग वॉट्सऐप पर आई वीडियो कॉल्स की वजह से सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे हैं. बड़ी ही आसानी से आप इस तरह की कॉल से बच सकते हैं.

कैसे बच सकते हैं आप? 

इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में छोटा सा बदलाव करना होगा. दरअसल, WhatsApp पर यूजर्स को जल्द ही ये फीचर मिलेगा. फिलहाल ये बीटा वर्जन में उपलब्ध है.

जल्द मिलेगा फीचर

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा और तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Setting का ऑप्शन मिलेगा. इस पर जाना होगा.

सेटिंग में जाना होगा

यहां पर आपको Privacy का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही यूजर्स को Calls का ऑप्शन दिखेगा. जिसमें जाने पर आपको Silence Unknown Calls का ऑप्शन मिल जाएगा.

मिलेगा खास फीचर

इस फीचर को ऑन करके आप Spam Calls से बच सकते हैं. इसके बाद अनजान नंबर्स से आने वाली कॉल्स वॉट्सऐप पर साइलेंट रहेंगी.

साइलेंट रहेंगी अनजान कॉल्स

ध्यान रहे कि इस टॉगल को ऑन करने के बाद आपके नंबर पर आने वाली सभी अनजान वॉट्सऐप कॉल्स साइलेंट रहेंगी. फिलहाल ये फीचर बीटा फेज में है.

बीटा वर्जन में है फीचर

इस फीचर को WhatsApp Android के 2.23.11.12 Beta वर्जन पर स्पॉट किया गया है. स्टेबल वर्जन पर ये कब तक आएगा इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

कब तक आएगा फीचर? 

पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि स्कैमर्स इंटरनेशनल नंबर्स से यूजर्स को कॉल कर रहे हैं. जब तक आपको ये फीचर ना मिले, तब तक आपको अनजान नंबर्स की कॉल्स इग्नोर करना होगा.

इन कॉल्स को करें इग्नोर