साइबर फ्रॉड के आए दिन नए -नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें यूजर्स के बैंक अकाउंट से बड़ी चालाकी से उनकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा लेते हैं.
आज हम आपको कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये टिप्स आपको साइबर फ्रॉड से बचाने में मददगार साबित हो सकती हैं.
इसके लिए यूजर्स को सिर्फ मोबाइल की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा, उसके बाद आपको स्पैम और अनचाही कॉल्स से छुटकारा मिलेगा.
दरअसल, अधिकतर साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक कॉल्स या मैसेज होती है. अक्सर यूजर्स कॉल्स के झांसे में आ जाते हैं और अपने लाखों रुपये गंवा देते हैं.
अगर ये साइबर स्कैमर्स की कॉल्स म्यूट हो जाएं, तब क्या कहेंगे? दरअसल, आज हम एक ऐसी ही मोबाइल सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन कॉल्स आदि से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं.
इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग्स को ओपेन करें. इसके बाद यूजर्स को कॉल सेटिंग में जाना होगा.
इसके बाद यूजर्स को Caller ID And Spam Protecion के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर्स को उसे इनेबल करना होगा.
इस मोबाइल सेटिंग्स के अंदर दो ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें पहला Block All Spam And Scam Calls और दूसरा Only Block High Risk Scam Calls का है. इनमें से किसी एक चुन सकते हैं.
पहले ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपके पास आने वाली स्कैम और स्पैम कॉल्स बंद हो जाएंगी. हालांकि वे कॉल हिस्ट्री में नजर आएंगी. हमने इस सेटिंग्स को सैमसंग के फोन में करके देखा.