ऑटोमेटिक Block होंगी Spam Calls, फोन में करनी होगी ये आसान सेटिंग

ऑटोमेटिक Block होंगी Spam Calls, फोन में करनी होगी ये आसान सेटिंग

By: Aajtak.in

क्या आप बार-बार आने वाली स्पैम कॉल्स से परेशान हैं? किसी भी जरूरी काम के वक्त क्रेडिट कार्ड, लोन या फिर दूसरी टेलीमार्केटिंग कॉल्स आती हैं?

Spam Calls से हैं परेशान?

आप बड़ी ही आसानी से इन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. हम आपसे हर कॉल को ब्लॉक करने के लिए नहीं कह रहे हैं.

कर सकते हैं Block?

बल्कि आप Android फोन में एक सेटिंग की मदद से इन Spam Calls को ऑटोमेटिक ब्लॉक कर सकते हैं. यानी जैसे ही ये कॉल आएंगे खुद ब्लॉक हो जाएंगी.

सेटिंग में करना होगा बदलाव

इतना ही नहीं आपको इन कॉल्स के आने का पता तक नहीं चलेगा. इसके लिए आपको फोन की Call Setting में जाना होगा. ये ऑप्शन Dialer पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करके मिलेगा.

कहां मिलेगा ऑप्शन?

यहां आपको Caller ID and Spam Protection का ऑप्शन दिखेगा. आपको इस ऑप्शन को ऑन करना होगा.

ऑन करना होगा ऑप्शन

अगर आप कॉल्स को ऑटोमेटिक ब्लॉक करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए Block Spam and Scam Calls ऑप्शन को भी ऑन करना होगा.

ऑटोमेटिक ब्लॉक होगी कॉल्स

ऐसा करते ही आपके फोन पर आने वाली कॉल्स खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाएंगी. ध्यान रहे कि स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने का ये ऑप्शन अलग-अलग फोन में दूसरे नाम से हो सकता है.

दूसरे नाम से हो सकता है ऑप्शन

हालांकि, आपको ये ऑप्शन इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करके दूसरे नाम से मिल जाएंगे. इस फीचर की भी अपनी कुछ सीमाएं हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

इसके तहत सिर्फ वहीं कॉल्स ब्लॉक होती हैं, जिन्हें यूजर्स ने स्पैम या स्कैम मार्क किया होता है. अगर कोई नंबर स्पैम या स्कैम मार्क नहीं होगा, तो फोन उसे ब्लॉक नहीं करेगा.

ये कॉल्स नहीं होंगी ब्लॉक