क्या आपको भी आ रही हैं Spam Calls? करें ये काम, ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगी कॉल्स

11 Dec 2023

Spam Calls की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई लोगों को साइबर फ्रॉड या Sextortion जैसे केस का भी सामना करना पड़ता है. 

आपको भी आती हैं स्पैम कॉल

आज हम एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं. 

सिंपल है छुटकारा पाना 

दरअसल, कई लोग वॉट्सऐप पर आई वीडियो कॉल की वजह से सेक्सटॉर्शन का शिकार हो जाते हैं. आज हम बताते हैं कि कैसे ऐसे कॉल्स से बच सकते हैं. 

सेक्सटॉर्शन तक का शिकार 

दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक खास फीचर है, जिसमें बदलाव कर स्पैम कॉल्स रोक सकते हैं. 

WhatsApp में खास फीचर

इसके लिए वॉट्सऐप की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. इसके बाद स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं. 

सेटिंग्स में करना होगा बदलाव 

दरअसल, इसके लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं. वहां प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर्स को Calls के ऑप्शन पर जाना होगा. 

ऑन कर लें ये फीचर

कॉल्स के अंदर यूजर्स को Silence Unknown Calls का ऑप्शन मिल जाएगा. इसे ऑन कर लें. इससे स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिलेगा. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें

Silence Unknown Calls को इनेबल करने के बाद अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स साइलेंट रहेंगी. ऐसा करने से आप खुद को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. 

क्या होगा फायदा? 

ऐसा करने स्मार्टफोन यूजर्स स्पैम कॉल्स और साइबर फ्रॉड आदि से खुद को सेफ रख सकते हैं. 

सेफ रखने में मिलेगी मदद 

WhatsApp का यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी हो चुका है. अगर आपके फोन में ये अभी तक नहीं दिख रहा है, तो WhatsApp App को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर लें. 

App कर लें अपडेट 

दरअसल, कई स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए इंटरनेशनल नंबर आदि का यूज़ कर रहे हैं. अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से कॉल्स या मैसेज आता है, तो उसे इग्नोर करना चाहिए.

इन नंबर को करें इंग्नोर