22 Oct 2024
स्पैम कॉल्स से बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं. अगर आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर हैं, तो बड़ी ही आसानी से इससे बच सकते हैं.
यानी आप Spam Calls से बच सकते हैं. इसके लिए आपको फोन में सिर्फ एक सेटिंग ऑन करनी होगी. इसके बाद ऐसी कॉल्स खुद ब्लॉक हो जाएंगी.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन का डायलर ओपन करना होगा. यहां आपको रिसेंट कॉल लॉग्स और दूसरी डिटेल्स मिलेंगी.
आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको सेटिंग में जाना होगा, जहां कई सारे विकल्प दिखेंगे.
अब आपको 'Caller ID and Spam' के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अलग-अलग फोन्स में कई बारे ये फीचर मिलते जुलते नाम से होता है.
यहां क्लिक करते ही आपको दो विकल्प मिलेंगे, जिन्हें आपको एक्टिव करना होगा. आपको Caller ID के फीचर को ऑन करना होगा.
इसके बाद Filter Spam Calls के विकल्प को ऑन करना होगा. इसके बाद आपके फोन पर आने वाली तमाम स्पैम कॉल्स खुद ब्लॉक हो जाएंगी.
आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा. हालांकि, इसका नुकसान भी है. कई ई-कॉमर्स डिलीवरी वाली कॉल्स भी ब्लॉक हो जाती हैं.
ऐसे में आपको इस फीचर को डिसेबल करना पड़ सकता है. इसके बाद ही किसी डिलीवरी बॉय की कॉल आपके नंबर पर आएगी.
बता दें कि ये फीचर उन कॉल्स पर ही काम करता है, जिन्हें लोगों ने Spam मार्क किया है. अगर कोई कॉल स्पैम मार्क नहीं है, तो वो ब्लॉक नहीं होगी.