How to block Spam call: स्पैम कॉल्स की वजह से क्या आप भी परेशान है. आपको भी जरूरी काम के दौरान बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड, होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य टेलीकॉम कॉल्स आती हैं?
आज हम स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने का एक अनोखा और कारगर तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए यूजर्स को कोई ऐप्स या किसी सर्विस का नहीं, सिर्फ एक छोटा सा काम करना होगा.
दरअसल, स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए यूजर्स को सिर्फ मोबाइल की सेटिंग्स में एक सिंपल सा तरीका अपनाना होगा. आइए जानते हैं प्रोसेस.
स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए Android Phone की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद यूजर्स को बेवजह आने वाले कॉल्स से छुटकारा मिल सकेगा.
इसके लिए यूजर्स को मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा. वहां यूजर्स को Call Settings के अंदर पहुंचना होगा. इसके बाद Caller Id & Spam Protection पर क्लिक करें.
Caller Id & Spam Protection को इनेबल करने से मोबाइल फोन पर आने वाले स्पैम कॉल्स ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगी. ध्यान रखें कि अलग-अलग हैंडसेट में ये ऑप्शन अलग हो सकते हैं.
ध्यान रखें कि Caller Id & Spam Protection पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन मिलते हैं. पहले Block All Spam and scam calls और दूसरा Only Block High Risk Scam calls का ऑप्शन मिलेगा.
यूजर्स सहूलियत के मुताबिक, दोनों में से किसी का ऑप्शन चुन सकते हैं. हम सलाह देते हैं कि Block All Spam and scam calls का चुनाव करें.
हमने इस प्रोसेस को Samsung के स्मार्टफोन में करके देखा है. अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के हैंडसेट में ये ऑप्शन अलग-अलग हो सकता है.