अनजान कॉल्स से परेशान?

तुरंत करें बदलाव, स्पैम कॉल्स की होगी छुट्टी

04 Sep  2023

Aajtak.in

अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से कई लोग परेशान हो जाते हैं. कई बार तो अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स आपको फ्रॉड का भी शिकार बना सकती है. तो आज कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन्हें ब्लॉक करेंगी. 

स्पैम कॉल्स से परेशान

दरअसल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ खास बदलाव करके स्पैम और फेक कॉल्स को रोक सकते हैं. गूगल ऐसी कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए एक डिफॉल्ट सेटिंग देता है.

फोन की सेटिंग्स में खास फीचर  

दरअसल, गूगल स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए खास फीचर देता है. इनकी मदद से यूजर्स स्पैम और फेक कॉल्स को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर देता है. आइए जानते हैं दोनों तरीके. 

गूगल देता है खास फीचर 

गूगल में स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने का पहला तरीका है कि इसमें यूजर्स को मोबाइल सेटिंग्स में जाकर Call Settings में जाना होगा. इसके बाद यूजर्स को Caller ID & Spam Apps का इस्तेमाल करना होगा. 

क्या है पहला तरीका 

Caller ID & Spam Protection में दो ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें से एक Block All Spam and Scam Calls का ऑप्शन मिलता है. दूसरा ऑप्शन Only Block hihg-Risk Scam Calls का ऑप्शन है. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें

दोनों ऑप्शन में से किसी एक का यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि हम सलाह देते हैं कि  Block All Spam and Scam Calls का इस्तेमाल करें.

इन्हें करना होगा ऑन 

हमने इस प्रोसेस को सैमसंग के फोन में इस्तेमाल किया है. अलग-अलग ब्रांड के फोन में ये ऑप्शन थोड़े अलग-अलग हो सकते हैं. 

रखें ध्यान 

WhatsApp पर आए दिन अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं. यह कई लोगों को ठगने का काम करते हैं, जिनको लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है. 

पुख्ता होगी सुरक्षा

इसके लिए यूजर्स को WhatsApp ओपेन करना होगा. इसके बाद यूजर्स को टॉप लेफ्ट साइड पर तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

फॉलो करें ये प्रोसेस 

इसके बाद यूजर्स को सेटिंग्स के अंदर प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना होगा. प्राइवेसी में कॉल्स का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके Silence unknown callers ऑप्शन को इनेबल करना होगा. 

सेटिंग में मिलेगा ये ऑप्शन