1 May 2025
क्या आप भी फोन पर कभी-भी आने वाली Spam Calls से परेशान हैं? ऐसी कॉल्स अकसर जरूरी काम के वक्त आ ही जाती हैं.
कई बार तो ऐसा भी होता है कि आप इन्हें डिस्कनेक्ट कर दें, तो दोबारा कॉल आने लगती है. ऐसे में आप फोन की एक सेटिंग को ऑन कर सकते हैं.
ये सेटिंग आपके लिए Spam Calls को खुद डिटेक्ट करके उन्हें ऑटोमेटिक ब्लॉक कर देगी. यानी ऐसी कॉल्स आप तक पहुंचेंगी ही नहीं.
वैसे ये फीचर सिर्फ Android फोन्स ही मिलेगा. iPhone यूजर्स के पास ऐसा कोई फीचर नहीं है, जो कॉल्स को ऑटोमेटिक ब्लॉक करे.
Android फोन्स की बात करें, तो आपको सबसे पहले Google Dialer पर जाना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको सेटिंग में Caller ID and Spam का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Caller and Spam ID को ऑन करना होगा.
साथ ही आपको Filter Spam Calls के विकल्प को भी ऑन करना होगा. इन दोनों फीचर्स को ऑन करने के बाद आपको स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे.
ध्यान रखें कि कुछ फोन्स में ये ऑप्शन दूसरे नाम से भी हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ स्पैम कॉल्स इन फिल्टर के बाद भी आ जाती हैं.
दरअसल, यूजर्स के रिपोर्ट करने पर किसी कॉल को स्पैम मार्क करता है. अगर कोई नंबर स्पैम मार्क नहीं है, तो वो इस फिल्टर से बच जाता है.