नहीं आएगी एक भी Spam Call, फोन में तुरंत करें ये सेटिंग

07 Dec 2024

स्पैम कॉल्स से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. किसी भी वक्त आपको क्रेडिट कार्ड, लोन और ना जाने किस-किस ऑफर के लिए कॉल्स आती हैं. 

Spam Calls से लोग हैं परेशान 

इनसे बचने के लिए लोग DND का इस्तेमाल करते हैं. इससे Spam Calls कम तो होती है, लेकिन इनसे पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिलता है. 

DND भी नहीं करता है काम 

अगर आप Spam Calls से मुक्ति चाहते हैं, तो आपको फोन की एक सेटिंग को ऑन करना होगा. एंड्रॉयड यूजर्स को ये खास फीचर मिलता है. 

एक सेटिंग से मिलेगी मुक्ति 

स्मार्टफोन यूजर्स को सबसे पहले डायलर पर जाना होता है. डायलर यानी जहां से आप नंबर डायल करते हैं. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.

बहुत आसान है सेटअप करना 

इसके बाद आपको Setting का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Caller ID और Spam का विकल्प मिलेगा. 

सेटिंग में जाना होगा 

अलग-अलग ब्रांड के फोन्स पर ये फीचर अलग-अलग नाम से मिलता है. आपको इस पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन पर दो ऑप्शन मिलेंगे. 

दो ऑप्शन मिलेंगे 

सबसे पहले आपको कॉलर और स्पैम ID का फीचर ऑन करना होगा. इसके बाद फिल्टर स्पैम कॉल्स के विकल्प को ऑन करना होगा.

दोनों को करना होगा ऑन 

इन दोनों सेटिंग्स को ऑन करने के बाद आपके फोन पर आने वाले Spam Calls ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा. 

नहीं आएंगी स्पैम कॉल्स 

इस फीचर के कारण वो सभी कॉल्स ब्लॉक हो जाती हैं जिन्हें लोगों ने स्पैम मार्क किया होता है. इस वजह से पार्सल डिलीवरी वाली कॉल्स भी ब्लॉक हो जाती हैं. 

इस बात का रखें ध्यान