19 July 2025
Credit: Unsplash
Spam Calls से बहुत से लोग परेशान हैं. भले ही आपने फोन में DND एक्टिवेट कर रखा हो, लेकिन ये Spam Calls पीछा नहीं छोड़ती हैं.
Credit: Unsplash
ऐसे में इनसे बचने का क्या तरीका है. अगर आप Android फोन यूजर हैं, तो आपको एक तरीका मिल जाएगा, जो काफी असरदार है.
Credit: Unsplash
इसके लिए आपको Google Phone ऐप ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
Credit: Unsplash
इसके बाद आपको Setting में जाना होगा. फिर आपको Caller ID and Spam पर के विकल्प पर जाना होगा, जहां दो ऑप्शन मिल जाएंगे.
Credit: Unsplash
यहां आपको Caller and Spam ID के विकल्प को ऑन करना होगा. इसके बाद नीचे दिख रहे Filter Spam Calls के विकल्प को भी ऑन करना होगा.
Credit: Unsplash
इस फीचर को ऑन करने के साथ ही आपके फोन पर आने वाली Spam Calls ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी. ध्यान रहे कि वहीं कॉल्स ब्लॉक होंगी, जो Spam मार्क्ड होंगी.
Credit: Unsplash
यानी ऐसे नंबर्स जो गूगल के डेटा में स्पैम मार्क नहीं हैं, वो इस फिल्टर से बच जाते हैं. हालांकि, आप उन्हें Spam मार्क कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
इस फिल्टर के ऑन होने की वजह से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, बैंक्स, डिलीवरी एजेंट्स तक की कॉल भी ब्लॉक हो जाती हैं. क्योंकि कई लोगों ने उन्हें Spam मार्क किया होता है.
Credit: Unsplash
ऐसे में अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप डिलीवरी एजेंट की कॉल मिस कर दें. क्योंकि वो आप तक आएगी ही नहीं.
Credit: Unsplash