क्या आप भी Spam Calls से परेशान हैं? तमाम यूजर्स Spam Calls को लेकर शिकायत करते रहते हैं.
आप चाहे मीटिंग में हो या फिर किसी जरूरी काम में, ये कॉल्स कभी भी दस्तक दे देती हैं. इतना ही नहीं कुछ टेलीकॉल्स इग्नोर करने पर कई बार आती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसे में कई यूजर्स इन्हें ब्लॉक करने का तरीका खोजते हैं. क्या हो अगर ये कॉल्स खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाएं. यानी आप तक कभी पहुंचे ही नहीं.
इसका बहुत ही आसान तरीका है. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे और काम हो जाएगा.
सबसे पहले आपको Call Setting में जाना होगा. आपको फोन डायलर पर जाकर थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा, यहां सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramअब आपको Caller ID and Spam Protection का ऑप्शन नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.
सबसे पहले तो आपको इस सेटिंग को ऑन करना होगा. इसके बाद आपको Block Spam And Scam Calls का टॉगल ऑन करना होगा.
यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. अगर आप सभी स्पैम और स्कैम कॉल्स को ऑटोमेटिक ब्लॉक करना चाहते हैं, तो पहला ऑप्शन चुन सकते हैं.
वहीं हाई-रिस्क वाली कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए आपको Only Block High-Risk Scam Calls को चुनना होगा.