Spam Calls से मिलेगी मुक्ति, ऑन करनी होगी ये छोटी सेटिंग 

08 Aug 2024

कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी लोन के नाम पर तमाम Spam Calls आते रहते हैं. इन कॉल्स की वजह से यूजर्स कई बार बहुत परेशान हो जाते हैं.

Spam Calls से परेशान हैं? 

ऐसी कॉल्स से बचने के लिए आपके Android फोन पर एक खास सेटिंग आती है. इस सेटिंग की मदद से आप Spam Calls से बच सकते हैं. 

ऑन करनी होगी एक सेटिंग 

दरअसल, फोन की एक सेटिंग को बदलने से आपके फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाती हैं. हम इसी सेटिंग पर आपसे बात करेंगे. 

ऑटोमेटिक होंगे ब्लॉक 

इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फोन ऐप या कॉलिंग वाले ऐप पर जाना होगा. यहां आपको ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. 

बहुत आसान है तरीका 

यहां आपको सेटिंग पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने Caller ID और Spam का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. 

सेटिंग पर जाना होगा 

यहां क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे. यहां आपको स्पैम नंबर्स के पहचान करने वाली सेटिंग को ऑन करना होगा. 

दो ऑप्शन मिलेंगे 

इसके बाद आपको Spam Calls को फिल्टर करने वाले ऑप्शन को ऑन करना होगा. इस तरह से आप स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक एक तरफ कर सकेंगे. 

फोन ब्लॉक कर देगा Spam Call

इस सेटिंग के ऑन होते ही आपके फोन पर आने वाली Spam Calls ऑटोमेटिक ब्लॉक हो सकती हैं. इस फीचर की कुछ चुनौतियां भी हैं. 

नहीं होगी किसी ऐप की जरूरत 

अगर कोई नंबर पहले से स्पैम मार्क नहीं है, तो फोन उसे ब्लॉक नहीं करेगा. साथ ही इस फीचर के ऑन होने पर कई जरूरी कॉल्स भी ब्लॉक हो जाती हैं. 

इस बात का रखें ध्यान