WhatsApp पर नहीं आएंगी Scam Calls, करनी होगी ये सेटिंग

11 Mar 2024

वॉट्सऐप पर तमाम फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. ऐसे ही एक फीचर की हम बात कर रहे हैं, जो आपको फ्रॉड से बचा सकता है.

फ्रॉड से बचाएगा ये फीचर

दरअसल, इस प्लेटफॉर्म पर पिछले साल Silence Unknown Callers का फीचर जोड़ा था. इस फीचर की मदद से आप खुद को स्कैम से बचा सकते हैं. 

हाल में आया है नया फीचर

वॉट्सऐप के इस फीचर को ऑन करते ही WhatsApp पर आने वाली अनजान कॉल्स साइलेंट रहेंगी. यानी ऐसी कॉल्स की तरफ आपका ध्यान कम जाएगा.

साइलेंट रहेंगी कॉल्स

इससे आप किसी अनजान कॉलर के जाल में फंसकर किसी स्कैम का शिकार होने से बच सकते हैं. पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें स्कैमर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

स्कैम से बचे रहेंगे आप 

स्कैमर्स लोगों को टार्गेट करने के लिए वॉट्सऐप कॉल करते हैं. जैसे ही कोई इन कॉल्स को उठाता है, उन्हें किसी ना किसी तरह के फ्रॉड में फंसाने का काम स्कैमर्स शुरू कर देते हैं. 

ऐसे कॉल्स से रहे सावधान 

इस फीचर को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा और फिर सेटिंग में जाना होगा. 

क्या करना होगा आपको? 

सेटिंग का ऑप्शन आपको टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करके मिलेगा. इसके बाद आपको Privacy के विकल्प पर जाना होगा. 

Privacy में जाना होगा

यहां आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे. इसमें आपको Calls का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको Silence Unknown Callers का ऑप्शन दिखेगा. 

ऑन करना होगा टॉगल 

डिफॉल्ट रूप से ये ऑप्शन ऑफ रहता है. आपको इसके टॉगल को ऑन करना होगा. इसे ऑन करते ही आपके वॉट्सऐप नंबर पर अनजान कॉल्स नहीं आएंगी.

नहीं आएंगी कॉल्स