14 January 2023 By: Aajtak

WhatsApp पर Block करने का नया तरीका, एक क्लिक में होगा काम 

वॉट्सऐप का नया फीचर

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. जल्द ही इस पर किसी को ब्लॉक करने का नया तरीका मिलेगा. 

Pic Credit: Getty Images

जल्द आएगा अपडेट

वैसे तो प्लेटफॉर्म पर किसी भी यूजर को ब्लॉक करने का फीचर पहले से ही मौजूद है. मगर इस पर एक आसान तरीका आ सकता है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इस फीचर को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है, जिसकी मदद से किसी को सिर्फ एक क्लिक में ब्लॉक किया जा सकता है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अभी किसी को WhatsApp पर ब्लॉक करने के लिए चैट लिस्ट में जाकर ब्लॉक करना होता है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

या फिर आप सेटिंग में जाकर किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं. नया अपडेट आने के बाद आप चुटकियों में किसी को ब्लॉक कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इस अपडेट को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. WABetaInfo ने इस फीचर को स्पॉट किया है, जो Android 2.23.2.4 Beta वर्जन पर है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसकी मदद से किसी वॉट्सऐप यूजर को नोटिफिकेशन बार में ही ब्लॉक किया जा सकता है. वॉ्टसऐप नोटिफिकेशन में ही ब्लॉक का ऑप्शन दे सकता है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

हालांकि, ये फीचर कब तक आएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. ये फीचर तभी काम करेगा, जब आपको कोई यूजर मैसेज करेगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

ऐसे में कई बार किसी यूजर के गलती से ब्लॉक होने के भी चांस हैं. फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है.

Pic Credit: Getty Images