फोन चोरी या गुम होने पर ऐसे ब्लॉक करें Paytm

जिंदगी भर की कमाई रहेगी सेफ

25 Sep 2023

Aajtak.in

मोबाइल गुम या चोरी होने के बाद अक्सर लोगों को डर सताता है कि कहीं, उनके Paytm, Phonepe, GPay से कोई रुपये ट्रांसफर ना कर ले. आज हम इसको लेकर एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं. 

मेहनत की कमाई की चिंता 

दरअसल, फोन गुम या चोरी होने के बाद Paytm को ब्लॉक करने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बहुत ही सिंपल प्रोसेस है.

चोरी या गुम होने पर...

Paytm को ब्लॉक या सभी ऐप से लॉगआउट करने के लिए, पहले Paytm को किसी दूसरे ऐप में इंस्टॉल करें और लॉगइन करें. 

Paytm ऐसे करें ब्लॉक 

Paytm ओपेन करने के बाद टॉप लेफ्ट साइड पर मौजूद सर्कल पर क्लिक करें, जिसके बाद नए ऑप्शन मिलेंगे.  

प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें

नए ऑप्शन के अंदर यूजर्स को Help And Support के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें. 

हेल्प और सपोर्ट पर जाएं 

इसके बाद यूजर्स को प्रोफाइल सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा. फिर Chat With Us पर क्लिक करना होगा. 

प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं 

इसके बाद एक AI जनरेटेड Chat खुलेगी, जिसमें यूजर्स के सामने कुछ ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसमें यूजर्स को  I Lost my Phone/ I Want to Block My Account सिलेक्ट करना होगा. 

Chat में मिलेंगे कई ऑप्शन 

यूजर्स को चैट में दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से एक I Want to Block My Account to prevent if from misuse और दूसरा i Wnat to logout from All Devices and paytm linked apps होगा. 

मिलेंगे दो ऑप्शन 

अकाउंट ब्लॉक के लिए पहले वाले ऑप्शन को चुनें, जबकि सभी पेटीएम अकाउंट से लॉगआउट के लिए दूसरे ऑप्शन को चुनें.

ऐसे चुनें ऑप्शन