फोन में दिखते हैं फालतू Ads?

तुरंत चेंज करें ये सेटिंग, नहीं आएंगे नजर 

22 Aug 2023

Aajtak.in

Android स्मार्टफोन्स पर कई बार बहुत से Ads दिखते हैं. इन Ads से लोग परेशान रहते हैं. ब्राउजर से लेकर गूगल डिस्कवर तक में दिखने वाले ये ऐड्स आपका ओवर ऑल एक्सपीरियंस बर्बाद कर सकते हैं. 

Ads ही Ads

वैसे तो Ads को ब्लॉक करने के कई तरीके हैं. आप चाहें तो Google Chrome से Ads को ब्लॉक कर सकते हैं. या फिर वॉलपेपर पर दिखने वाले ऐड्स को ऑफ कर सकते हैं.

ब्लॉक कर सकते हैं Ads

इन सब के अलावा एक आसान और कारगर तरीका DNS सर्विसेस के जरीए Ads Block करने का है. AdGuard दो फ्री Ads ब्लॉकिंग ऐड्रेसेस ऑफर करता है. 

DNS कर सकते हैं यूज

family.adguard-dns.com का इस्तेमाल करके आप एडल्ट कंटेंट वाली वेबसाइट्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं. वहीं dns.adguard-dns.com का इस्तेमाल Ads को ब्लॉक करने में होता है. 

 इन DNS को करें यूज

हालांकि, DNS सर्विस यूज करने पर ज्यादातर वेबसाइट्स ओपन होती हैं, लेकिन इन्हें लोड होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है. वेब ब्राउजर में आपको Ads की जगह पर खाली स्पेस दिखेगी. 

नहीं दिखेंगे Ads

इन सेटिंग के बाद भी कुछ पॉप-अप ऐड्स दिखते हैं. ये पूरी तरह से उस वेबसाइट और उसे मिली परमिशन पर निर्भर करता है. इसे सेट करने का तरीका बहुत ही आसान है. 

ऐसे कर सकते हैं यूज

सबसे पहले आपको Setting में जाना होगा. यहां आपको Network & Internet पर टैप करना होगा. फिर Private DNS के ऑप्शन पर जाना होगा. 

Setting में जाना होगा

आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी, जहां आपको Private DNS provider hostname पर जाना होगा. अब आपको ऊपर बताए किसी DNS में से एक को टाइप करना होगा और सेव करना होगा. 

ये है पूरा प्रॉसेस

इस तरह से आप वेब ब्राउजर में दिखने वाले सभी ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं. हालांकि, इसका असर YouTube Ads पर नहीं पडे़गा. वे ऐड्स पहले की तरह दिखते रहेंगे.

YouTube Ads नहीं होंगे ब्लॉक