क्या आप भी फोन पर आने वाले ऐड्स से परेशान हैं? अगर आप एक चीनी ब्रांड का फोन यूज करते हैं, तो आपके फोन पर ऐड्स की भरमार होगी.
ये ऐड्स ना सिर्फ आपको किसी ऐप के ओपन करने पर आते हैं. बल्कि इंटरनेट ब्राउजिंग के वक्त भी लगभग हर वेब पेज पर आपको तमाम ऐड्स दिखेंगे.
आप बड़ी ही आसानी से इन ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में छोटा सा बदलाव करना होगा.
इसके लिए आपको सबसे पहले फोन के सेटिंग ऐप पर जाना होगा. यहां आपको Network And Internet के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. आपको Advance के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Private DNS का विकल्प दिखेगा.
अब आपको एक प्राइवेट DNS इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए आप dns.adguard.com को एंटर कर सकते हैं. ये DNS आपको फ्री सर्विस प्रोवाइड करता है.
इसके बाद आपको इन-ऐप Ads और ब्राउजर में Ads के पॉप-अप नजर नहीं आएंगे. इस तरह से आपको फ्री में फोन में दिखने वाले ऐड्स से मुक्ति मिल जाएगी.
हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि DNS यूज करने से आप YouTube Videos पर दिखने वाले ऐड्स को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. YouTube Ads पर ऐसे ऐड ब्लॉकर काम नहीं करते हैं.
ध्यान रखें कि इस DNS सर्विस को यूज करने की वजह से कुछ वेबसाइट्स ओपन नहीं होती हैं. खासकर ऐसी वेबसाइट्स जो यूजर्स को ट्रैक करती हैं.