28 Jan, 2023 By: Aajtak

फोन पर आने वाले Ads को ऐसे करें ब्लॉक, बहुत आसान है तरीका

क्या आपको भी दिखते हैं Ads? 

Android स्मार्टफोन्स के साथ एक बड़ी समस्या अनचाहे Ads की होती है. कई बारे इन Ads की तादाद काफी ज्यादा बढ़ जाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्यों आते हैं ऐड्स? 

यूजर्स शिकायत करते हैं कि उन्होंने कोई ऐप डाउनलोड नहीं किया है. फिर क्यों उन्हें बहुत से अनचाहे Ads दिख रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कर सकते हैं ब्लॉक

आप इन ऐड्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. बशर्ते आपको पता हो कि ये ऐड्स कहां से आ रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहां से आ रहे हैं Ads? 

अगर आपने कोई नया ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो संभव है कि आपने किसी वेबसाइट का पॉप-अप इनेबल कर लिया होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कैसे होंगे ब्लॉक? 

ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में डिफॉल्ट ब्राउजर क्रोम होता है. आप ब्राउजर की सेटिंग में जाकर किसी भी ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले क्रोम ओपन करें

सबसे पहले आपको किसी स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा. फिर टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

सेटिंग में जाना होगा

अब आपको Setting के ऑप्शन पर जाना होगा, जहां आपको Site Setting का विकल्प मिल जाएगा. इस पर क्लिक करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन दो ऑप्शन को खोजें

यहां आपको कई तरह के ऑप्शन के साथ Ads और Pop-Up and Redirects का विकल्प मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करना होगा इनेबल

आपको दोनों ही ऑप्शन को इनेबल करना होगा. इसके बाद आपको Chrome से आने वाले Ads नजर नहीं आएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram