Android स्मार्टफोन्स के साथ एक बड़ी समस्या अनचाहे Ads की होती है. कई बारे इन Ads की तादाद काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramयूजर्स शिकायत करते हैं कि उन्होंने कोई ऐप डाउनलोड नहीं किया है. फिर क्यों उन्हें बहुत से अनचाहे Ads दिख रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआप इन ऐड्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. बशर्ते आपको पता हो कि ये ऐड्स कहां से आ रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर आपने कोई नया ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो संभव है कि आपने किसी वेबसाइट का पॉप-अप इनेबल कर लिया होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में डिफॉल्ट ब्राउजर क्रोम होता है. आप ब्राउजर की सेटिंग में जाकर किसी भी ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसबसे पहले आपको किसी स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा. फिर टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramअब आपको Setting के ऑप्शन पर जाना होगा, जहां आपको Site Setting का विकल्प मिल जाएगा. इस पर क्लिक करें.
Pic Credit: urf7i/instagramयहां आपको कई तरह के ऑप्शन के साथ Ads और Pop-Up and Redirects का विकल्प मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramआपको दोनों ही ऑप्शन को इनेबल करना होगा. इसके बाद आपको Chrome से आने वाले Ads नजर नहीं आएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagram