16 Aug 2024
एंड्रॉयड फोन्स के साथ एक बड़ी समस्या Ads की होती है. ऐप्स से लेकर ब्राउजर तक में ऐड्स देखने को मिलते हैं.
बड़ी ही आसानी से आप इस समस्या से बच सकते हैं. इसके लिए आपको एक सेटिंग में बदलाव करना होगा, जिसके बाद आपको Ads नहीं दिखेंगे.
हम बात कर रहे DNS बदलाव की. आप किसी फ्री DNS सर्वर का इस्तेमाल करते हुए फोन पर आने वाले Ads को ब्लॉक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Connection के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर More Connection पर जाना होगा.
अब आपको Private DNS का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको Private DNS provider hostname पर जाना होगा.
Ads को ब्लॉक करने के लिए आप dns.adguard.com का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे एंटर करते ही आपके फोन में आने वाले तमाम ऐड्स ब्लॉक हो जाएंगे.
हालांकि, इस सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद भी आपको YouTube और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स पर Ads दिखेंगे. आप उन्हें ब्लॉक नहीं कर सकते हैं.
इस सेटिंग के बाद आपके ब्राउजर में दिखने वाले ज्यादातर Ads ब्लॉक हो जाएंगे. हालांकि, इसके बाद भी कुछ ऐड्स बच जाते हैं.
होम पेज पर Ad ब्लॉक करने के लिए आपको किसी ऐप पर लॉन्ग टैप करना होगा. इसके बाद App Info पर जाकर display over other apps को डिसेबल करना होगा.