By: Aajtak.in
स्मार्टफोन पर हमें तमाम ऐड्स नजर आते हैं. ये ऐड्स हमारे सर्च रिजल्ट्स, कंटेंट कंजम्पशन और दूसरी चीजों पर निर्भर करते हैं. लोग इनसे बचने के तरीके खोजते रहते हैं.
आपके स्मार्टफोन पर कई तरह के ऐड्स दिखते हैं. कुछ ऐड्स तो तमाम नोटिफिकेशन अलाउ करने की वजह से आते हैं. ऐसे ऐड्स को आप नोटिफिकेशन ब्लॉक करके हटा सकते हैं.
वहीं कई ऐड्स आपको किसी वेबसाइट पर, वेब पेज पर और ऐप्स में मिलते हैं. इन ऐड्स को भी आप आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन सेटिंग में छोटा सा बदलाव करना होगा.
इसके लिए आपको DNS सेटिंग को चेंज करना होगा. सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और फिर Wi-Fi & Internet पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Private DNS का ऑप्शन मिलेगा, जो सामान्य रूप से ऑफ रहता है. आपको इस पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद तीन ऑप्शन नजर आएंगे.
आपको यहां पर ऑटोमेटिक और प्राइवेट DNS का ऑप्शन मिलेगा. Ads को ब्लॉक करने के लिए आपको प्राइवेट DNS के ऑप्शन पर जाना होगा.
आप कई DNS प्रोवाइडर होस्टनेम का इस्तेमाल कर सकते हैं. AdGuard कई सर्वस अलग-अलग सुविधा के साथ ऑफर करता है. Ads और ट्रैकर्स को बंद करने के लिए आपको tls://dns.adguard-dns.com या dns.adguard.com यूज करना होगा.
नॉन-फिल्टर सर्वर के लिए आप tls://unfiltered.adguard-dns.com का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास एक तीसरा ऑप्शन भी है.
इसके लिए आपको tls://family.adguard-dns.com यूज करना होगा, जो Ads के साथ ट्रैकर, एडल्ट कंटेंट को भी ब्लॉक करता है. सर्वर की डिटेल्स एंटर करने के बाद आपको सेव पर क्लिक करना होगा.