फोन में नहीं दिखेंगे Ads, करना होगा इस सेटिंग में बदलाव 

25 Oct 2024

क्या आपके फोन में Ads दिखते हैं? अमूमन किसी वेबपेज पर या फिर किसी ऐप्स पर आपको बहुत से Ads दिखते होंगे. 

फोन में दिख रहे हैं Ads

फोन की सेटिंग में बदलाव करके इन्हें रोक सकते हैं. यानी आप इन Ads को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो इस आसान ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आसानी से होंगे ब्लॉक 

आप DNS सेटिंग में बदलाव करके फोन और ब्राउजर में दिखने वाले तमाम ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स 

सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कनेक्शन और शेयरिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

सेटिंग में जाना होगा 

अब आपकी स्क्रीन पर कई सारे विकल्प नजर आ रहे होंगे, जिसमें से आपको Private DNS के विकल्प पर जाना होगा. 

DNS सेटिंग में जाना होगा 

यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको Specific DNS के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आपको एक प्राइवेट DNS ऐड्रेस का इस्तेमाल करना होगा. 

मिलेंगे कई सारे ऑप्शन 

यहां आप dns.adguard.com ऐड्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेटिंग के बाद आप देखेंगे कि आपको बहुत से ऐड्स दिखना बंद हो जाएंगे. 

यूज करें ये ऐड्रेस 

हालांकि, इस सेटिंग के इन-ऐप ऐड्स को नहीं रोका जा सकता है. आसान भाषा में कहें, तो आप YouTube Ads को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे. 

नहीं ब्लॉक होंगे ये ऐड्स 

साथ ही इस सेटिंग के बाद आप अपने फोन में ट्रैकिंग करने वाली वेबसाइट्स का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. दूसरे फीचर्स पहले की तरह ही आपको मिलेंगे. 

इस बात का रखें ध्यान