किसी भी एंड्रॉयड फोन में Ads ब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका DNS सेटिंग में बदलाव करना है.
आप फोन की DNS सेटिंग को किसी Ads ब्लॉकिंग सर्विस प्रोवाइडर DNS पर सेट करके ऐड्स से बच सकते हैं.
इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Network and Internet का ऑप्शन मिलेगा.
अब आपको Advance के विकल्प पर टैप करना होगा, जिसके बाद आपके सामने Private DNS का ऑप्शन आ जाएगा.
यहां आपको Private DNS Provider Hostname को सलेक्ट करना होगा.
अब आपको dns.adguard.com या us.adhole.org एंटर करके सेव कर देना होगा.
इसके बाद आपको कोई भी इन-ऐप ऐड्स बैनर नहीं दिखेंगे. ना ही आपको कोई ऐड वेब ब्राउजर में दिखेगा.
हालांकि, ये फीचर एंड्रॉयड 9 और उससे ऊपर के ही स्मार्टफोन्स पर काम करता है. ये फीचर iOS पर काम नहीं करता है.
इस ऐड ब्लॉकिंग का मतलब ये नहीं है कि आपको YouTube पर ऐड्स नहीं दिखेंगे. बल्कि ये वेब पेज पर दिखने वाले Ads को रोकता है.
Pic Credit: urf7i/instagram