Spam Calls हो जाएंगी ऑटोमेटिक ब्लॉक,

ऑन करनी होगी फोन की ये सेटिंग

26 Aug 2023

Aajtak.in

Spam Calls से तमाम टेलीकॉम यूजर्स परेशान हैं. टेलीमार्केटिंग हो या फिर स्कैम वाली कॉल्स... बेसमय आने वाली इन कॉल्स से लोग इरिटेट हो जाते हैं. 

परेशान हो जाते हैं लोग 

ऐसे में TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को Spam Calls को कम करने के लिए AI का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. हालांकि, आपके फोन का एक फीचर स्पैम कॉल्स से मुक्ति दिला सकता है. 

Spam Calls से मिलेगी मुक्ति 

ये फीचर ज्यादातर Android स्मार्टफोन्स में मिलता है. इसके लिए आपको अपने फोन का डायलर ओपन करना होगा. ज्यादातर फोन्स में अब गूगल डायलर ही मिलता है. 

ओपन करना होगा डायलर

इसके बाद आपको दाई ओर टॉप पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. जहां आपको कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा. 

कॉल सेटिंग पर जाना होगा 

यहां पर कई ऑप्शन नजर आएंगे. सबसे पहले आपको Call ID and Spam Protection के टॉगल को ऑन करना होगा.

ऑन करना होगा ये फीचर

इसके बाद आपको इसमें Block Spam and Scam Calls का ऑप्शन दिखेगा. इसके टॉगल को भी ऑन करना होगा.

ये भी ऑप्शन मिलेगा

साथ ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आप तय कर सकते हैं कि किन कॉल्स को ब्लॉक करना है. इसमें हाई रिस्क वाली कॉल्स या फिर सभी स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा.

कौन-सा ऑप्शन सही रहेगा? 

यहां से आप सभी Spam Calls को ब्लॉक करने का ऑप्शन चुन लें. इसके बाद आपके फोन पर आने वाली ज्यादातर स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी. 

ऑटोमेटिक होंगी ब्लॉक 

हालांकि, कुछ स्पैम कॉल्स इसके बाद भी आती हैं. क्योंकि उन्हें किसी ने स्पैम मार्क नहीं किया होता है. अगर आप किसी कॉल को स्पैम रिपोर्ट कर दें, तो भविष्य में उस नंबर से आने वाली कॉल ब्लॉक हो जाएगी.

इस बात का रखें ध्यान