24 Feb 2024
क्या आप भी Paytm पेमेंट बैंक का FASTag यूज कर रहे थे? तो अब आपको नया फास्टैग खरीदना होगा. NHAI ने ऑथराइज्ड बैंक्स की एक लिस्ट भी जारी की है.
इस लिस्ट में 32 बैंकों के नाम शामिल हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं. इस लिस्ट की जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं.
फास्टैग ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको इन्हीं POS या बैंक का इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे पहले आपको उस बैंक या सर्विस प्रोवाइडर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां आपको Get FASTag सर्च कर सकते हैं या फिर Apply For FASTag सर्च करना होगा. या फिर आप सर्च इंजन पर सीधे उस बैंक और फास्टैग के नाम से सर्च कर सकते हैं.
मान लेते हैं आपने HDFC बैंक से FASTag के लिए अप्लाई किया है. इसके लिए आपको fastag.hdfcbank.com पर जाना होगा.
यहां आपको लॉगइन या रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपने लॉगइन का तरीका चुनना होगा और कंटीन्यू करना होगा.
इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप पहली बार सर्विस यूज कर रहे हैं. अब आपको अपनी डिटेल्स को एंटर करना होगा.
फिर आपको पेमेंट करना होगा. पेमेंट के कुछ दिनों में आपको अपने ऐड्रेस पर कार्ड मिल जाएगा. बता दें कि फास्टैग 5 सालों के लिए वैलिड होता है.
आपको इसे हर साल रिन्यू नहीं करना पड़ेगा. हां, आपको इसे बराबर रिचार्ज करते रहना होगा, जिससे इसमें पैसे रहे. बैंक आपको SMS के जरिए पेमेंट कटने पर जानकारी देगा.