कैसे बना था ताजमहल? AI ने दिखाई एक-एक 'ईंट' की कहानी

By: Aajtak.in

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड बॉट्स लगातार चर्चा में हैं. इनकी चर्चा में होने की वजह है इनका काम. चाहे ChatGPT की बात हो या फिर Midjourey की.

ये बॉट्स अपने काम के जरिए लोगों को दीवाना बना रहे हैं. जहां ChatGPT लोगों के सवाल के सटीक जवाब देता है. वहीं मिडजर्नी कमाल की तस्वीरें बना सकता है.

Midjourney यूज करके जो जॉन मुलर ने कुछ कमाल की तस्वीरें बनाई हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हैं, जो ताजमहल के बनने की कहानी कहती हैं.

ताजमहल के बनाने की तमाम कहानी हमने इतिहास में पढ़ी हैं. आगर में मौजूद ताजमहल को विश्व धरोहर माना जाता है. ये दुनिया के 7 आश्चर्यों में भी शामिल है.

इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने 17वीं शताब्दी में बनवाया था. इसे बनकर पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 22 साल का वक्त लगा था. इसका निर्माण 1632 में शुरू हुआ था.

ये सभी जानकारियां आपको किताबों में या फिर इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगी. इसकी तमाम तस्वीरें भी आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी.

मगर जब इसका निर्माण हो रहा था, उस वक्त की तस्वीरें आपको कहीं भी नहीं मिलेगी. क्योंकि उस वक्त कैमरा नहीं था और ना ही इसके निर्माण के दौरान की तस्वीरें मौजूद हैं.

ऐसे में जो जॉन ने मिडजर्नी की मदद से कुछ तस्वीरें बनवाई हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप ये नहीं तय कर पाएंगे कि ये असली हैं या फिर नकली.

ये तस्वीरें मिडजर्नी की क्षमता का नमूना हैं. ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं. कुछ में डोनाल्ड ट्रंप, तो कुछ एलॉन मस्क और दूसरी बड़ी हस्तियों की हैं. (तस्वीरें- जो जॉन मुलर)