हवाई जहाज में क्यों लग जाती है फोन की बैटरी में आग? ये होती हैं वजह

20 Nov 2024

Credit: Meta AI

आपने कई बार सुना या देखा होगा कि फ्लाइट में किसी फोन में आग लग जाती है. आग सिर्फ फोन में ही नहीं बल्कि लैपटॉप में भी लग जाती है. 

कई बार हो चुका है ऐसा 

Credit: Meta AI

हाल में ही ऐसा एक नया मामला सामने आया है. पिछले हफ्ते कोलोराडो के डेनवर एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइन्स की एक फ्लाइट में ऐसा हादसा हुआ. 

पिछले हफ्ते हुआ है एक हादसा

Credit: Meta AI

फोन में लगी आग की वजह से अफरा-तफरी मच गई. ये हादसा शुक्रवार को Flight 3316 में हुआ, जिसमें 108 यात्री सवार थे. 

सभी लोग हादसे में सुरक्षित 

Credit: Meta AI

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, सवाल ये है कि फ्लाइट में स्मार्टफोन्स और लैपटॉप की बैटरी में आग क्यों लग जाती है. 

क्यों लगती है फोन में आग? 

Credit: Meta AI

इसकी कई वजहें हो सकती हैं. अगर आपके फोन या लैपटॉप की बैटरी पहले से डैमेज है, तो इसे थर्मल रनअवे की स्थिति माना जाता है. 

कई वजह से लगती है आग 

Credit: Meta AI

इसकी वजह से फ्लाइट में बैटरी तेजी से गर्म होती है और इससे कई बार आग लग जाती है. फ्लाइट में आग लगने की वजह  कैबिन में मौजूद प्रेशर होता है. 

प्रेशर एक बड़ी वजह है 

Credit: Meta AI

चूंकि फ्लाइट में उड़ान भरने या फिर लैंडिंग के दौरान कैबिन में प्रेशर काफी ज्यादा होता है. ऐसे में डिवाइसेस की बैटरी में ब्लास्ट या फिर आग लग सकती है. 

ज्यादा पेशर की बैटरी फटती है

Credit: Meta AI

इसके अलावा ज्यादा उंचाई पर लो प्रेशर की वजह से भी ऐसा होता है. इसी वजह से फ्लाइट में लोगों से लिथियम आयन बैटरी वाले डिवाइसेस को अपने साथ रखने के लिए कहा जाता है.

इसलिए साथ में रखें ऐसे डिवाइस

Credit: Meta AI

अगर आपके फोन या लैपटॉप की बैटरी डैमेज है, तो आपको ऐसे डिवाइस को फ्लाइट में नहीं ले जाना चाहिए. साथ ही रिस्क को कम करने के लिए डिवाइस को फ्लाइट में ऑफ रखें.

इन बातों का रखें ध्यान 

Credit: Meta AI