स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही एक नए स्कैम के बारे में पता चला है, जो वॉट्सऐप से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, स्कैमर्स WhatsApp Web और QR कोड के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट में सेंधमारी कर रहे हैं. वॉट्सऐप वेब के लिए लोग ब्राउजर पर सर्च करते हैं.
सिंगापुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक यूजर ने WhatsApp वेब वर्जन के लिए सर्च किया. सामान्य रूप से सर्च रिजल्ट में जो URL सबसे पहले दिखता है, यूजर्स उस पर ही क्लिक करते हैं.
पुलिस का कहना है कि कुछ मामलों में यूजर्स को संदिग्ध URL दिख रहे हैं, जिन पर क्लिक करने पर आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुलती है, बल्कि एक फिशिंग वेबसाइट ओपन होती है.
ये वेबसाइट देखने में हू-ब-हू वॉट्सऐप वेब के पोर्टल की तरह है. इस वेबसाइट पर एक QR Code भी दिखता है. जब यूजर्स इसे स्कैन करते हैं, तो वो आसानी से वॉट्सऐप पर लॉगइन नहीं कर पाते हैं.
स्कैमर्स इस मौके का फायदा उठाते हैं और यूजर के अकाउंट को हैक कर लेते हैं. इसके बाद उनका असली खेल शुरू होता है. स्कैमर्स पीड़ित के तमाम कॉन्टैक्ट्स को मैसेज करते हैं.
स्कैमर्स लोगों के कॉन्टैक्ट्स से उनकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स मांगते हैं. इतना ही नहीं कई बार स्कैमर्स पीड़ित के नाम पर दूसरे यूजर्स से पैसे भी मांगते हैं.
हाल में ही ऐसा एक स्कैम सिंगापुर में हुआ है, जहां एक महिला का अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया. इसके बाद उन्होंने पीड़िता के जानने वाले तमाम लोगों को मैसेज करके पैसे भी मांगे.
आप भी इस तरह के स्कैम का शिकार हो सकते हैं. इसलिए अगर आप WhatsApp Web यूज करते हैं, तो लॉगइन करने से पहले पेज का URL जरूर चेक कर लें.