स्कैमर्स कैसे करते हैं ठगी? कहां से आते हैं उनके पास इतने बैंक अकाउंट 

18 Oct 2024

स्कैमर्स  लोगों को ठगने के लिए तमाम तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी तरीकों में एक चीज कॉमन होती है और वो है बैंक अकाउंट. 

कई तरीकों से ठगते हैं स्कैमर्स 

Credit: AI Image

यानी आप स्कैमर्स के जाल में फंसकर खुद पैसे ट्रांसफर करें या फिर स्कैमर आपके अकाउंट का एक्सेस ले ले, पैसे ट्रांसफर होते तो किसी ना किसी बैंक अकाउंट में ही है. 

कहां से आते हैं बैंक अकाउंट्स?

Credit: AI Image

अब सवाल आता है कि स्कैमर्स इन बैंक अकाउंट्स को इस्तेमाल करने के बाद भी कैसे बच जाते हैं. दरअसल, इसके पीछे उनका एक जाल होता है. 

कैसे बच जाते हैं स्कैमर्स? 

Credit: AI Image

स्कैमर्स कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिनके बारे में समय-समय पर जानकारी सामने आती है. ये लोग कुछ फेक अकाउंट्स ओपन करवाते हैं. 

कई तरीके करते हैं यूज 

Credit: AI Image

हाल में दिल्ली पुलिस ने एक पूर्व बैंक कर्मी को इस मामले में गिरफ्तार किया था. इस शख्स ने 16 फर्जी अकाउंट्स खोले थे, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में हो रहा था. 

फर्जी अकाउंट्स का सहारा 

Credit: AI Image

वहीं कुछ मामले में पुलिस ने पाया है कि स्कैमर्स लोगों से उनके बैंक अकाउंट्स का एक्सेस ले लेते हैं. स्कैमर्स उन लोगों के अकाउंट का एक्सेस लेते हैं, जो ना के बराबर बैंक में पैसे रखते हैं. 

दूसरों के अकाउंट करते हैं यूज 

इन अकाउंट्स को कई बार किराए पर लिया जाता है. स्कैमर्स इन अकाउंट्स का एक जाल तैयार करते हैं और फ्रॉड के जरिए आए पैसों को इधर उधर कर पाते हैं. 

तैयार करते हैं एक जाल 

ये बैंक अकाउंट्स ज्यादातर उन लोगों के होते हैं, जो खुद बैंक जाते भी नहीं हैं. स्कैमर्स कुछ पैसे देकर ऐसे लोगों के बैंक अकाउंट का एक्सेस ले लेते हैं. 

किसके होते हैं ये अकाउंट्स? 

फिर इन अकाउंट्स का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए होता है. स्कैमर्स एक अकाउंट से तमाम दूसरे अकाउंट्स में छोटी-छोटे अमाउंट को ट्रांसफर करते हैं.

स्कैम के बाद बांट देते हैं अमाउंट