जरूर करें ये काम
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स फेक ट्रांजेक्शन मैसेज भेज रहे हैं.
ऐसे ही एक स्कैम का शिकार दिल्ली में एक ज्वेलरी कारोबारी हुए हैं. दरअसल, स्कैमर ने उनकी शॉप से एक गोल्ड चेन खरीदी और नंबर पर एक ट्रांजेक्शन SMS किया.
ये ट्रांजेक्शन स्कैमर ने दुकान पर आए बिना किया और ज्वेलरी को एक ऐड्रेस पर डिलीवर करा लिया. इसके बाद स्कैमर ने कुछ दिनों बाद वापस ऐसा SMS किया और फिर एक गोल्ड चेन खरीदी.
ज्वेलरी शॉप मालिक ने जब बैंक में इन ट्रांजेक्शन्स की पड़ताल की, तो उन्हें पता चला कि मैसेज फेक हैं, जिन्हें बैंक ने भेजा ही नहीं है. ना ही उनके अकाउंट में कोई पैसे आए हैं.
इसके बाद स्कैमर ने उन्हें फिर कुछ ज्वेलरी के लिए संपर्क किया. पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन इससे पहले कि आरोपी को पड़ा जाता, स्कैमर ने अपना नंबर बंद कर लिया.
इस तरह के स्कैम आज कल कई लोगों के साथ हो रहे हैं. अगर आप भी कोई बिजनेस करते हैं, तो किसी भी ट्रांजेक्शन के मैसेज को चेक करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखें.
दरअसल, इस तरह के फ्रॉड में स्कैमर्स यूजर्स से उनकी बैंकिंग डिटेल्स लेते हैं और उसके आधार पर एक फेक SMS क्रिएट करते हैं. ये SMS ठीक वैसे ही होते हैं, जैसे दूसरे ट्रांजेक्शन SMS आते हैं.
अगर आपको भी कोई शख्स पैसे भेजता है, तो ध्यान दें कि ये SMS बैंक के आधिकारिक नंबर से आ रहे हैं या फिर कोई अपने प्राइवेट नंबर से आपको ये SMS कर रहा है.
इतना ही नहीं आपको अपना बैंक अकाउंट भी चेक करना चाहिए, जिससे आपको पता चल सके कि ये ट्रांजेक्शन सच में हुए हैं या फिर फेक हैं.