05 Sep 2024
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.78 अरब है. वॉट्सऐप 180 देशों में उपलब्ध है.
हालांकि, वॉट्सऐप स्कैमर्स के लिए भी बड़ा प्लेटफॉर्म है. वे कई तरह से लोगों को यहां पर टार्गेट कर सकते हैं. ऐसे ही एक तरीके के बारे में हम यहां चर्चा करेंगे.
इसका एक तरीका सोशल इंजीनियरिंग है. इसमें स्कैमर्स आपका WhatsApp अकाउंट आपको बातों में उलझाकर हैक करते हैं.
स्कैमर्स लोगों को टार्गेट कर उनसे वेरिफिकेशन कोड्स या पासवर्ड हासिल करते हैं. इसके बाद उन्हें अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है.
हैकर्स सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर से WhatsApp पर रजिस्टर करते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ आपके नंबर की जरूरत होती है.
जैसे ही वो वॉट्सऐप पर लॉगइन करेंगे, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आता है. हैकर्स किसी तरह से सिर्फ आपसे कोड हासिल करने की कोशिश करेंगे.
वेरिफिकेशन कोड को पाने के लिए हैकर्स आपको अपनी बातों में फंसाने की कोशिश करते हैं. मसलन पहले वो आपको कॉल करेंगे.
फिर आपसे किसी सर्विस को लेकर बातचीत करेंगे. हो सकता है वे बैंक या फिर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का रिप्रेजेंटेटिव बनकर आपसे बात करें.
इसके बाद वे आपसे किसी तरह से वेरिफिकेशन कोड हासिल करेंगे. अगर आपने कोड दे दिया, तो उन्हें आपके अकाउंट का एक्सेस मिल जाएगा.
अगर आपको WhatsApp Verification Code के नाम से कोई SMS आता है, तो आपको उस कोड को किसी से शेयर नहीं करना चाहिए.