cyber fraud with man Ai

अब TRAI के नाम पर फ्रॉड, इस तरह से लूट लिए 89.9 लाख रुपये 

AT SVG latest 1

27 July 2024

cyber frauds News 13

Cyber Frauds लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. अब उन्होंने TRAI के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. 

फ्रॉड का नया तरीका 

cyber frauds News in India 1 13

हालिया मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां एक शख्स को अपने जाल में फंसाकर स्कैमर्स ने उनसे 89.90 लाख रुपये का स्कैम किया है. 

89.9 लाख की ठगी 

cyber fraud News 13

स्कैमर्स ने पहले TRAI ने नाम पर फोन किया था. उन्होंने पीड़ित शख्स से कहा कि उनका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है, क्योंकि उनका नंबर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. 

TRAI के नाम पर किया फोन 

cyber fraud News in India 13

FIR के मुताबिक, कॉलर ने पीड़ित से कहा कि उनके आधार नंबर से जुड़ा एक और नंबर एक्टिव है, जिसका इस्तेमाल गैर-कानूनी काम में हुआ है. 

बताया एक और नंबर है एक्टिव

fraudulent

स्कैमर ने कहा कि उनके खिलाफ मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. पीड़ित को सीनियर अधिकारी के सामने पेश होना होगा. 

पुलिस ने नाम पर धमकाया 

cyber fraud1 1

इसके बाद कॉल को ट्रांसफर किया जाता है. एक शख्स पुलिस के कपड़ों में वीडियो कॉल करता है और पीड़ित को डराना शुरू किया. 

पुलिस वाला बनकर किया कॉल 

cyber fraud 1

स्कैमर ने बताया कि उनके नाम से एक अकाउंट केनरा बैंक में खोला गया है, जिसका इस्तेमाल करके 2.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया है. 

मनी लॉन्ड्रिंग का लगाया आरोप

cyber fraud 4 1

इसके बाद स्कैमर ने कहा कि उसके पास पीड़ित के खिलाफ अरेस्ट वारंट है, जो सुप्रीम कोर्ट से जारी हुआ है. इसके बाद उन्होंने पीड़ित को एक लिंक भेजा. 

अरेस्ट वारंट भी दिखाया 

cyber fraud 2 1

इस लिंक पर उनके नाम का अरेस्ट वारंट दिख रहा था. स्कैमर्स ने पीड़ित को दी गई वेबसाइट पर अपनी तमाम बैंकिंग डिटेल्स को अपलोड करने के लिए कहा.

एक वेबसाइट का लिंक भेजा 

cyber fraud new AI 2

इन डिटेल्स का फायदा उठाकर स्कैमर्स ने उनके अकाउंट से 89.90 लाख रुपये उड़ा दिए. मामला 24 जुलाई का है, जिसकी अभी जांच हो रही है. 

बैंक डिटेल्स करवाई अपलोड 

इस मामले में स्कैमर्स ने पीड़ित को डराने के लिए अलग-अलग एजेंसियों का नाम लिया है. इस तरह का स्कैम किसी के साथ भी हो सकता है. 

कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स?

ऐसे में हमें कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही किसी धमकी भरे कॉल के आने पर धैर्य से काम लेना चाहिए. 

ना करें ऐसी गलती

स्कैमर्स लोगों को डराने के लिए कई तरह के पैंतरे आजमाते हैं. कभी पुलिस के नाम पर, तो कभी कस्टम ऑफिसर के नाम पर लोगों को डराते हैं. 

धमकाते हैं स्कैमर्स 

ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए और इस तरह के किसी कॉल ने आने पर तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए.

पुलिस को दे इसकी जानकारी 

आप इस तरह के मामलों की शिकायत ऑनलाइन चक्षु पोर्टल पर भी कर सकते हैं. ऐसे मामलों को रिपोर्ट जरूर करें, जिससे दूसरे लोग बच सकें.

ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत