UPI Fraud का नया पैंतरा
'भाई! मैंने गलती से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, प्लीज मेरे पैसे वापस कर दीजिए'. ये स्कैमर्स का नया जाल है, जिसका शिकार कोई भी हो सकता है.
दरअसल, स्कैमर्स लोगों की अच्छाई का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह के स्कैम में ठग यूजर्स को गलती से कुछ पैसे ट्रांसफर कर देने की बात कहते हैं.
उन्हें पता होता है कि यूजर्स अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं. इसलिए स्कैमर्स आपको लगातार कॉल करते हैं, जिससे आप परेशान हो जाएं और कोई गलती कर बैठें.
इतना ही नहीं कुछ मामलों में स्कैमर्स पैसे ट्रांसफर का नहीं बल्कि गलती से रिचार्ज की बात कहते हैं. चूंकि अब लोगों ने रिचार्ज की वैलिडिटी चेक करना कम कर दिया है, तो स्कैमर्स को इसका फायदा हो जाता है.
लगातार कॉल से परेशान होकर यूजर्स खुद ही स्कैमर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. कई बार स्कैमर्स पहले एक छोटा अमाउंट चेक करने के नाम पर भेजते हैं.
फिर उसे चेक करवाते हैं और दोबारा उसी मैसेज को एडिट करके बड़े अमाउंट के साथ सेंड करते हैं. ऐसे में यूजर्स को लगता है कि उनके अकाउंट में पैसे आ गए हैं.
स्कैमर्स इसके बाद गलती से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने की बात कहते हैं और बैलेंस को दोबारा भेजने की रिक्वेस्ट करने लगते हैं. यहां पर कई यूजर्स गलती कर बैठते हैं.
उन्हें लगता है कि स्कैमर ने सच में ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए हैं. इसलिए वे उन्हें एक्स्ट्रा पैसे ट्रांसफर करने को तैयार हो जाते हैं और इस तरह से आप ठगी का शिकार हो जाएंगे.
इस तरह के किसी भी मामले में आपको सबसे पहले अपना अकाउंट चेक करना चाहिए. साथ ही बातों में आकर किसी को पैसे ट्रांसफर नहीं करना चाहिए, बल्कि मामले को पूरी तरह से समझें.