10 Aug 2024
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों को फंसाने के लिए कभी WhatsApp तो कभी UPI का सहारा ले रहे हैं.
हाल में एक यूजर ने X पर वीडियो पोस्ट कर बताया है कि कैसे स्कैमर्स उन्हें UPI फ्रॉड में फंसाने की कोशिश कर रहे थे.
Simple Man यूजरनेम से एक शख्स ने वीडियो शेयर किया है. उन्हें एक कॉल आती है, जिसमें कॉलर खुद को बैंक रिप्रेजेंटेटिव बताता है.
इसके बाद कॉलर ने कहा कि यूजर को अपना बैंक अकाउंट तुरंत ही वेरिफाई करना होगा. इसके लिए उन्हें एक खास वेबसाइट पर जाने के लिए कहा गया.
उस वेबसाइट पर जाते ही एक UPI पेमेंट शुरू होती है. 8,999 रुपये की इस पेमेंट के लिए यूजर को सिर्फ अपना UPI Pin एंटर करना था.
हालांकि, यूजर ने तुरंत ही स्कैम को समझ लिया और कोई पेमेंट नहीं की. इसके बाद स्कैमर उन्हें समझाता रहा कि ये पेमेंट उनके अकाउंट में क्रेडिट होगी डेबिट नहीं.
स्कैमर ने कहा कि वो बाद में इसके लिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. हालांकि, सब कॉलर उसकी बातों में नहीं फंसा तो, उसने फ्रॉड करने की बात कबूल ली.
उसने बताया कि वह फर्जी नंबर इस्तेमाल करता है, जिससे पुलिस उसे ट्रैस नहीं कर पाए. साथ ही उसने यूजर को धमकाया कि वो उनका फोन हैक कर लेगा.
आपके साथ ही इस तरह का स्कैम हो सकता है. इसलिए कभी भी UPI Pin एंटर करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि ये पेमेंट किस लिए हो रही है.