1 March, 2023 By: Aajtak

रोबोट्स के बीच हुई जंग तो कैसा होगा मंजर? AI ने तस्वीरों में दिया जवाब

जंग के मौदान में होंगे रोबोट्स?

क्या आपने कभी सोचा है कि जंग के मौदान में रोबोट्स की एंट्री हुई तो मंजर कैसा होगा? इस तरह के कई सीन आपने फिल्मों में देखे होंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तेजी से हो रहा काम

मगर असल जीवन में इसकी कल्पना भी रोंगटे खड़े कर देती है. रोबोट्स पर तेजी से काम हो रहा है और जल्द ही ये हमें जंग में भी दिख सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बॉट से किया सवाल

ऐसे में जंग की स्थिति का अंदाजा आप लगा सकते हैं. हमने AI बॉट Midjourney से इस टॉपिक पर तस्वीर बनाने के लिए कहा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Discord पर है उपलब्ध

Midjourney एक AI बेस्ड बॉट है, जो Discord पर उपलब्ध है. ये बॉट विभिन्न टॉपिक्स पर आपके लिए तस्वीर बना सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आपके डिमांड पर बनाएगा तस्वीर

वैसे तो इसे कई तरह से यूज किया जा सकता है, लेकिन तस्वीर बनाना और एडिट करने में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा हो रहा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दिलचस्प हैं फोटोज

हमने इसे रोबोट्स की जंग पर तस्वीर बनाने का कमांड दिया था और बॉट ने बेहद दिलचस्प फोटोज क्रिएट की हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिल्मी सीन जैसा लगा रहा

ये फोटोज किसी मूवी के सीन की तरह हैं, जिसमें दो रोबोट्स एक दूसरे से आमने-सामने की लड़ाई में भिड़ रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भविष्य में दिख सकते हैं ऐसे सीन

अगर भविष्य में कभी रोबोट्स जंग के मौदान का हिस्सा हुए, तो हमें इस तरह का सीन देखने को मिल सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram