15 रुपये का ये पाउच बचा सकता है आपके लाखों रुपये, ऐसे करता है काम

07 Mar 2024

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इसमें कई खास फीचर्स भी मिलते हैं. क्या हो अगर ये फीचर्स आपको मुसीबत में डाल दें. 

मुसीबत में फंस सकते हैं आप 

दरअसल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में Tap to Pay फीचर मिलता है. इस फीचर की मदद से आपको पेमेंट करने के लिए कार्ड स्वाइप नहीं करना होगा. 

Tap to Pay फीचर मिलता है 

आप सिर्फ कार्ड को मशीन पर टैप करके भी काम कर सकते हैं. ये फीचर कई बार पर्स में रखे कार्ड पर भी काम करता है. ऐसे में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. 

कैसे काम करता है ये फीचर? 

मान लीजिए गलती से आपका कार्ड किसी मशीन पर टैप हो जाता है, तो आपके कार्ड से पेमेंट कट सकती है. ऐसे में आप क्या करेंगे. 

भारी पड़ेगी गलती

दरअसल, कुछ सस्ते ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध हैं, जो आपको इस तरह के परिस्थिति से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ रुपये खर्च करने होंगे. 

कुछ पैसे खर्च करने होंगे 

हम बात कर रहे हैं RFID पाउच की, जो मामूली कीमत पर बाजार में उपलब्ध होंगे. इस तरह के पाउच की शुरुआती कीमत 15 रुपये तक है. 

क्या है प्रोडक्ट? 

आपको करना सिर्फ इतना होगा अपना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इस पाउच में रखना होगा. इसके बाद ये फीचर काम नहीं करेगा. इसके लिए आपको पाउच से कार्ड बाहर निकालना होगा. 

क्या करना होगा?  

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इस तरह के कई पाउच और पर्स मिल जाएंगे. मार्केट में ऐसे वॉलेट भी मिलते हैं, जिनमें रखने पर कार्ड का ये फीचर डिसेबल रहता है. 

दूसरे ऑप्शन भी मिलते हैं

इस तरह के पाउच को आप सेट में खरीद सकते हैं. ये अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध हैं. ऐसे 10 पाउच का एक सेट लगभग 150 रुपये में ऑनलाइन मिल रहा है.

कितनी है कीमत?  

बता दें कि अगर किसी क्रेडिट कार्ड में RFID ब्लॉकर नहीं लगा है, तो स्कैमर्स आपके कार्ड को क्लोन भी कर सकते हैं. इसलिए आपको ये पाउच यूज करना चाहिए. 

क्लोन हो सकता है कार्ड