04 Sep 2024
आपने कई बार QR Code इस्तेमाल किया होगा. पेमेंट से लेकर किसी फॉर्म को एक्सेस करने तक इस कोड के जरिए कई काम हो सकते हैं.
ऐसे में सवाल आता है कि ये QR Code कैसे काम करता है. दरअसल, ये कोड ब्लैक और वॉइट पिक्सल का इस्तेमाल करके बनाया जाता है.
ये कोड्स अपने आप में यूनिक होते हैं. कोड में दिख रहे ब्लैक और वॉइट डॉट्स बाइनरी नंबर्स 1 और 0 को रिप्रजेंट करते हैं.
जैसे ही आप अपने फोन का इस्तेमाल करके इस कोड को स्कैन करते हैं. ऐप इन कोड्स में छिपे बाइनरी नंबर्स की मदद से इनकोडेड कंटेंट को एक्सेस कर लेता है.
QR Code को जनरेट करने के लिए आप कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ऐप्स फ्री सर्विस देते हैं, तो कुछ के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है.
आप Adobe के Free QR Code जनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको QR Code जनरेटर ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको वो URL एंटर करना होगा. फिर आपको Create QR Code पर टैप करना होगा. यहां से आपका कोड क्रिएट हो जाएगा.
यहां से आप चाहें तो अपने QR Code को कस्टमाइज भी कर सकेंगे. कस्टमाइज करने के बाद QR Code को डाउनलोड करना होगा.
आप अपनी वेबसाइट से लेकर पर्सनल डिटेल्स तक को QR Codes जनरेटर का इस्तेमाल करके, QR Code में बदल सकेंगे.