200 साल बाद कैसा दिखेगा प्रयागराज? AI ने बनाई हाई टेक शहर की फोटोज

200 साल बाद कैसा दिखेगा प्रयागराज? AI ने बनाई हाई टेक शहर की फोटोज

By: Aajtak.in

कोई शहर फ्यूचर में कैसा दिखेगा? आज आप इसका सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन क्या कोई फ्यूचर की फोटोज क्रिएट कर सकता है.

कैसा होगा फ्यूचर? 

दरअसल, AI बॉट्स आपकी कल्पनाओं को अपनी इंटेलिजेंस की मदद से तस्वीर में बदल रहे हैं. भविष्य की ये तस्वीरें कितनी सही होंगी, ये तो वक्त ही बताएगा.

कितनी सही हैं फोटोज? 

मगर आज आप इन तस्वीरों की मदद से फ्यूचर में होने वाले कुछ बदलावों का अंदाजा जरूर लगा सकते हैं. हमारा मानना है कि इन तस्वीरों को आपको मनोरंजन के लिए देखना चाहिए.

मनोरंजन के लिए देखें

ऐसे ही एक AI बॉट से हमने भविष्य के प्रयागराज की तस्वीर बनाने के लिए कहा. हमारे कमांड पर AI कुछ बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं.

कैसा दिखेगा प्रयागराज? 

इन तस्वीरों में हाई-टेक ट्रांसपोर्टेशन के साथ-साथ प्रयागराज के मंदिरों का भी ध्यान रखा गया है. AI इन फोटोज को इंटरनेट पर मौजूद जानकारी की मदद से क्रिएट करता है.

कैसे फोटोज बनाता है AI? 

ये तस्वीरें किसी भी तरह से फ्यूचर को रिफ्लेक्ट नहीं करती हैं. बल्कि यूजर के कमांड और इंटरनेट पर मौजूद डेटा के मदद से AI इन्हें क्रिएट करता है.

फ्यूचर या टेक्नोलॉजी? 

कई बार AI की बनाई फोटोज हास्यास्पद हो जाती हैं. इसकी वजह यूजर्स के दिए कमांड होते हैं. बॉट्स आपके दिए कमांड पर ही काम करते हैं.

अजीब फोटोज बनाता है AI

ऐसे में कई बार यूजर्स के दिए कमांड उन्हें कंफ्यूज कर देते हैं. इस स्थिति में फोटोज अजीब बन जाती हैं. आप जितने बेहतर ढंग से अपनी बात समझाएंगे, फोटोज उतनी क्लियर बनेंगी.

बनेंगी बेहतरीन फोटोज

तस्वीर बनाने वाले बॉट्स में Midjourney काफी पॉपुलर है. मगर इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इसका प्लान 10 डॉलर से 30 डॉलर तक का होता है.

खरीदना होगा प्लान