100 साल बाद कैसे दिखेंगे पटना के लोग? AI ने बनाई गजब की तस्वीरें

By: Aajtak.in

AI बॉट्स की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इनकी पॉपुलैरिटी की एक वजह इनके काम करने का तरीका है.

अभी तक आपको भविष्य से जुड़े किसी सवाल का जवाब मिल रहा था? संभवतः लोग अपने कयास या अंदाजे को आपका भविष्य बता दें.

मगर AI ने इस पूरे मामले को और आकर्षक बना दिया है. दरअसल, AI बॉट्स लोगों के इस तरह के सवालों के कुछ जवाब दे रहे हैं.

बल्कि कुछ तस्वीरों में भी जवाब मिल रहे हैं. ऐसे में AI बॉट्स के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है.

हमने ऐसा ही एक सवाल बॉट पूछा. सवाल था कि 100 साल बाद पटना शहर के लोग कैसे दिखेंगे.

AI ने इसके जवाब में कुछ बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं. इन तस्वीरों में कितनी हकीकत होगी, इसका अंदाजा तो भविष्य में ही लगेगा.

मगर आज के वक्त में आप इन्हें एंटरटेनमेंट के लिए देख सकते हैं. यानी इन्हें भविष्य नहीं मानना चाहिए.

ये तस्वीरें AI बॉट्स की क्षमता और काबलियत का एक नमूना मात्र हैं. फ्यूचर में हमें इनके और भी रूप देखने को मिलेंगे.