By: Aajtak.in
भविष्य में क्या होगा इसकी जानकारी तो किसी को नहीं है. कुछ लोग भविष्यवाणी करते हैं, तो कुछ इसका कयास लगाते हैं.
मगर भविष्य की ठीक-ठीक रूपरेखा तैयार कर पाना फिलहाल असंभव है. भविष्य में हमारे देश में कैसा फैशन और ट्रेंड होगा कौन जानता है.
इंटरनेट पर भविष्य को लेकर बहुत सारा डेटा मौजूद है. क्या हो अगर कोई इन डेटा और जानकारी को तस्वीरों में बदल दे.
दरअसल, कई ऐसे AI बॉट्स हैं, जो आपके सवालों का जवाब तस्वीरों में दे सकते हैं.
ऐसे ही एक बॉट से हमने सवाल किया है कि पाकिस्तान के लोग भविष्य में कैसे दिखेंगे?
हमारे पड़ोसी मुल्क के लोगों का फैशन कैसा होगा? वैसे 200 साल बाद पाकिस्तान किस हाल में होगा इसका अंदाजा आज नहीं लगा सकते हैं.
ऐसे में इन तस्वीरों को क्या समझा जाए? हमारा मानना है कि AI की बनाई इन तस्वीरों को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखना चाहिए.
इन तस्वीरों में आप '200 साल बाद के पाकिस्तान' लोगों का चेहरा और उनका पहनावा देख सकते हैं.
इन तस्वीरों को AI ने इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और अपनी समझ के आधार पर बनाया है.