Pakistan Midjourney new 2

1000 साल बाद कैसा दिखेगा पाकिस्तान? ऐसे होंगे लोग! AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

AT SVG latest 1
Pakistan Midjourney new 1

फ्यूचर में क्या होगा, ये आज किसे पता है. मगर लोग तरह-तरह के कयास लगाते हैं और भविष्यवाणी करते हैं.

Pakistan Midjourney new 1

क्या हो अगर कोई फ्यूचर की तस्वीरें आपके लिए बना दे. AI बॉट्स ऐसा कर रहे हैं.

Pakistan Midjourney new 1

वैसे इस बात की कोई गारंटी तो नहीं है कि फ्यूचर, बॉट्स की बनाई तस्वीरों जैसा ही होगा, लेकिन आप इन्हें मनोरंजन के लिए देख सकते हैं.

Pakistan Midjourney new 1

हमने ऐसे ही एक बॉट से पाकिस्तान से जुड़ी तस्वीरें बनाने के लिए कहा.

बॉट ने 1000 साल बाद के पाकिस्तान और वहां से लोगों की कुछ तस्वीरें बनाई हैं. इसमें पाकिस्तान के शहर हाई-टेक लग रहे हैं.

वहीं लोग आज जैसे ही हैं. सिर्फ उनके फैशन में थोड़ा अंतर नजर आ रहा है, जो तय है.

वक्त के साथ लोगों का फैशन बदलता रहता है और कई बार इन्हें दोहराया भी जाता है.

पाकिस्तान फिलहाल आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है और फ्यूचर में इस देश का क्या होगा? ये कोई नहीं जानता.

मगर AI बॉट ने 1000 साल बाद के पाकिस्तान की जो तस्वीरें बनाई हैं, वे बहुत खूबसूरत हैं.