By: Aajtak.in
हिरोशिमा नागासाकी पर हुए परमाणु हमने की तस्वीर हम सब ने देखी हैं. आप इंटरनेट पर इन शहरों को सर्च करिए, तो फोटोज मिल जाएंगी.
मगर ये फोटोज ब्लास्ट के बाद ही होंगी. कुछ तस्वीर ब्लास्ट के वक्त की भी हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है.
हमने Midjourney से ऐसी तस्वीरों के बारे में सवाल किया, जो परमाणु हमले या ब्लास्ट की वक्त की हों.
AI ने ऐसी कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जिसमें एक शहर पर बम गिरने और ब्लास्ट होते वक्त का मंजर है.
वैसे ये तस्वीरें वास्तविक नहीं है. AI ने इंटरनेट पर मौजूद तथ्यों और उसको दिए गए कमांड के हिसाब से तस्वीरों को तैयार किया है.
किसी शहर पर अगर परमाणु हमला होता है, तो शायद इस तरह की तस्वीर लेने के लिए वहां कोई शख्स मौजूद ना रहे.
मगर AI की बनाई तस्वीरों में हम ब्लास्ट के साथ उठता धूएं का गुबार देख सकते हैं.
बिल्डिंग्स तबाह हो रही हैं और हवाई जहाज उड़ते नजर आ रहे हैं. लोग भी भागते दिख रहे हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट्स इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं और ये बॉट्स आपकी डिमांड के मुताबिक तस्वीर बना सकते हैं.