By: Aajtak.in
फ्यूचर में कोई शहर कैसा दिखेगा? ये सवाल कई बार मन में आता है और कई बार इसके जवाब भी हम सोच लेते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इन्हें तस्वीर में बदल पाते हैं.
क्योंकि एक बार जो आपने सोचा है उसे कैनवास पर उतार लिया तो ठीक. वरना अगली बार हमारे दिमाग में जो जवाब आता है, वो कुछ अलग होगा.
क्या हो अगर कोई आपके लिए इन पेटिंग को बना दे? ऐसा काम AI बॉट्स बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको बॉट्स को कमांड देना होगा.
अपने कमांड को आपको किसी कहानी की तरह इन AI बॉट्स को बता देना होगा. ये बॉट्स उस कमांड को फॉलो करते हुए आपको कुछ शानदार तस्वीरें क्रिएट करके दे सकते हैं.
ऐसे ही एक बॉट से हमने नोएडा के फ्यूचर की तस्वीर बनाने के लिए कहा. हमने बॉट को दो तरह के कमांड दिए.
एक में बॉट को 200 साल बाद के नोएडा की तस्वीर बनानी थी, तो दूसरे में नोएडा की हाई-टेक शहर के तौर पर फोटोज क्रिएट करनी थी.
AI बॉट ने कुछ बेहतरीन तस्वीरें क्रिएट की हैं. आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी, लेकिन ये तस्वीरें अपने आप में यूनिक हैं. इन्हें कहीं से कॉपी नहीं किया गया है.
पिछले कुछ वक्त से AI बॉट्स काफी ज्यादा चर्चा में हैं. इस लिस्ट में तस्वीर बनाने वाले बॉट्स भी हैं, जिसमें Midjourney और Image Creator काफी पॉपुलर हो रहे हैं.
Midjourney के लिए अब आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इसका सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर से 30 डॉलर तक की कीमत पर आता है.