200 साल बाद कैसा दिखेगा Noida? AI ने बनाई फ्यूचरेस्टिक तस्वीरें 

200 साल बाद कैसा दिखेगा Noida? AI ने बनाई फ्यूचरेस्टिक तस्वीरें 

By: Aajtak.in

फ्यूचर में कोई शहर कैसा दिखेगा? ये सवाल कई बार मन में आता है और कई बार इसके जवाब भी हम सोच लेते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इन्हें तस्वीर में बदल पाते हैं.

कैसा होगा फ्यूचर? 

क्योंकि एक बार जो आपने सोचा है उसे कैनवास पर उतार लिया तो ठीक. वरना अगली बार हमारे दिमाग में जो जवाब आता है, वो कुछ अलग होगा.

कैनवास पर नहीं बना, तो..

क्या हो अगर कोई आपके लिए इन पेटिंग को बना दे? ऐसा काम AI बॉट्स बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको बॉट्स को कमांड देना होगा.

आसानी से होगा काम

अपने कमांड को आपको किसी कहानी की तरह इन AI बॉट्स को बता देना होगा. ये बॉट्स उस कमांड को फॉलो करते हुए आपको कुछ शानदार तस्वीरें क्रिएट करके दे सकते हैं.

AI बनाएगा फोटोज

ऐसे ही एक बॉट से हमने नोएडा के फ्यूचर की तस्वीर बनाने के लिए कहा. हमने बॉट को दो तरह के कमांड दिए.

फ्यूचर में कैसा होगा Noida? 

एक में बॉट को 200 साल बाद के नोएडा की तस्वीर बनानी थी, तो दूसरे में नोएडा की हाई-टेक शहर के तौर पर फोटोज क्रिएट करनी थी.

क्या था कमांड? 

AI बॉट ने कुछ बेहतरीन तस्वीरें क्रिएट की हैं. आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी, लेकिन ये तस्वीरें अपने आप में यूनिक हैं. इन्हें कहीं से कॉपी नहीं किया गया है.

यूनिक हैं तस्वीरें

पिछले कुछ वक्त से AI बॉट्स काफी ज्यादा चर्चा में हैं. इस लिस्ट में तस्वीर बनाने वाले बॉट्स भी हैं, जिसमें Midjourney और Image Creator काफी पॉपुलर हो रहे हैं.

पॉपुलर हो रहे ये बॉट्स

Midjourney के लिए अब आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इसका सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर से 30 डॉलर तक की कीमत पर आता है.

खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन