By: Aajtak.in
AI बॉट्स पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं. खासकर ChatGPT के लॉन्च होने के बाद दूसरे AI बॉट्स की भी चर्चा होने लगी है, जिनके बारे में लोगों को पहले कम जानकारी थी.
ऐसे ही कुछ बॉट्स आपके लिए तस्वीरें बना सकते हैं. इस तरह के AI बॉट्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. कुछ फ्री ट्रायल्स ऑफर करते हैं, लेकिन उनका एक्सेस सीमित होता है.
अगर आपको किसी शहर के फ्यूचर की तस्वीर बनानी हो तो आप क्या करेंगे. कयास लगाएंगे और एक दो तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन AI बॉट्स के साथ ऐसा नहीं है.
ये बॉट्स आपके एक कमांड पर कई तस्वीरें बना सकते हैं, जो फ्यूचर के कॉन्सेप्ट जैसी होंगी. जरूरी नहीं की फ्यूचर इन तस्वीरों में जैसा दिख रहा है वैसा ही हो, लेकिन आपको आज फ्यूचर की एक तस्वीर मिल सकती है.
ऐसे ही एक बॉट से हमें Noida के फ्यूचर तस्वीर पर सवाल किया. बॉट ने कुछ बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं, जो फ्यूचरेस्टिक डिजाइन के साथ आती हैं.
इन तस्वीरों में फ्यूचर की बिल्डिंग्स और कार देखी जा सकती हैं. इतना ही नहीं कुछ तस्वीरें तो बिलकुल वास्तिवक सी लगती है.
वैसे हमारा मानना है कि आप इन तस्वीरों को एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखें, तो ज्यादा बेहतर है. क्योंकि फ्यूचर कैसा होगा इसका आज सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है.
जरूरी नहीं कि हम जैसा सोच रहे हैं 100 साल बाद वैसा ही हो. रही बात AI बॉट्स की तो ये तस्वीरें उसकी क्षमता का एक छोटा नमूना हैं.
इन बॉट्स के आने के बाद कई तरह की बहस छिड़ गई है. जैसा फ्यूचर में नौकियों का क्या होगा? गोल्डमैन सैश ने भी एक रिपोर्ट में माना है कि AI की वजह से दुनिया की दो तिहाई नौकियां प्रभावित हो सकती हैं.