इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. इन बॉट्स की मदद से आप टेक्स्ट को तस्वीर में बदल सकते हैं. ऐसा ही एक बॉट मिडजर्नी है, जो काफी ज्यादा पॉपुलर है.
इस बॉट की मदद से आप कई तरह के टेक्स्ट को तस्वीर में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा और आपका काम हो जाएगा.
इस बॉट ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के फ्यूचर को लेकर कुछ तस्वीरें क्रिएट की हैं. इन तस्वीरों में आपको इस शहर के भविष्य की झलक देखने को मिलेगी.
हालांकि, ये जरूरी नहीं है कि इस आर्टिकल में हमने जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया है. न्यूयॉर्क शहर सालों बाद वैसा ही दिखेगा. फ्यूचर आज से काफी अगल होगा.
हमें इन तस्वीरों को सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से ही देखना चाहिए. क्योंकि फ्यूचर में किसी शहर के साथ क्या होगा, फिलहाल इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये AI बॉट्स हमारे और आपके दिए गए प्रॉम्प्ट और अपनी ट्रेनिंग के आधार पर ही रिजल्ट देते हैं. इन बॉट्स को लंबे समय तक ट्रेनिंग दी जाती है.
तस्वीर बनाने वाले बॉट्स की लिस्ट में Midjourney काफी पॉपुलर है. हालांकि, इसे यूज करने के लिए आपको डिस्कॉर्ड पर अकाउंट बनाना होता है.
शुरुआत में Midjourney का एक्सेस फ्री था या फिर कंपनी फ्री सैंपल क्रिएट करने दे रही थी, लेकिन अब आपको इसे यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
वैसे कंपनी अभी भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने पर तस्वीर क्रिएट नहीं हो पाती है. इसलिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा.