By: Aajtak.in
शहर अब स्मार्ट हो रहे हैं. यानी दुनियाभर में स्मार्ट सिटी तैयार की जा रही हैं. भारत में भी कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है.
मगर फ्यूचर में ये स्मार्ट सिटीज कैसी होंगी. मुंबई को ही ले लीजिए. मायानगरी कहा जाने वाला मुंबई फ्यूचर में कैसा दिखेगा?
हमने ये सवाल AI बॉट से किया, तो उसने फ्यूचर की हाई-टेक मुंबई की कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें बनाई हैं.
इन तस्वीरों में आप कल की यानी फ्यूचर की मुंबई को आज देख सकते हैं.
वैसे फ्यूचर में मुंबई ऐसी ही दिखेगी इसकी कोई गारंटी तो नहीं है, लेकिन AI की बनाई ये तस्वीरें मजेदार जरूर हैं.
इन तस्वीरों को इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर AI बॉट ने तैयार किया है.
इसमें आपको फ्यूचर की बिल्डिंग्स, पोर्ट्स और दूसरी डिटेल्स देखने को मिलेंगी.
पिछले कुछ दिनों से AI बॉट्स चर्चा में बने हुए हैं और लोग इन्हें लगातार यूज कर रहे हैं. आप भी इन बॉट्स को यूज कर सकते हैं.
इनके रिजल्ट्स लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. फ्यूचर का तो पता नहीं, लेकिन आज आप इन तस्वीरों को एन्जॉय जरूर कर सकते हैं.