500 साल बाद कैसी दिखेगी मुंबई? AI बॉट ने बनाई फ्यूचर की तस्वीरें

500 साल बाद कैसी दिखेगी मुंबई? AI बॉट ने बनाई फ्यूचर की तस्वीरें

By: Aajtak.in

भविष्य में मुंबई कैसे दिखेगी? आज आप सिर्फ इसका अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन AI आपके इस अंदाजे को तस्वीर में बदल सकता है.

AI बॉट्स का कमाल

साल 2023 की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. शुरुआत में ChatGPT ने खूब चर्चा बटोरी, लेकिन अब इस रेस में तस्वीर बनाने वाले बॉट्स भी हैं.

खूब हो रही है चर्चा

लोग इन बॉट्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ये बॉट्स यूजर्स के कमांड पर किसी तस्वीर को क्रिएट कर सकते हैं.

बना सकते हैं फोटो

किसी भी तस्वीर को क्रिएट करने के लिए ये AI बॉट्स अपनी इंटेलिजेंस और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी का सहारा लेते हैं. हालांकि, ये तस्वीरें यूनिक होती हैं.

कैसे बनती हैं ये फोटोज? 

AI की बनाई सभी तस्वीरें एक दूसरे से अलग होती हैं. हमने ऐसे ही एक AI बॉट से फ्यूचर की मुंबई की तस्वीर बनाने के लिए कहा.

कैसी दिखेगी मुंबई? 

AI बॉट ने गजब की तस्वीरें बनाई हैं. इसमें हाईटेक शहर की झलक दिख रही है. ज्यादातर तस्वीरों को नाइट व्यू में क्रिएट किया गया है, जिससे उनकी चमक ज्यादा नजर आए.

कमाल की तस्वीरें बनाई

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई ये तस्वीरें सिर्फ एक क्रिएशन हैं. जरूरी नहीं कि फ्यूचर में मुंबई या फिर कोई और शहर ऐसा ही दिखे.

AI की तस्वीर कितनी सही

इसलिए हमें AI की बनाई इन तस्वीरों को सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से देखना चाहिए. AI की बनाई तस्वीरें कई बार हास्यास्पद भी होती हैं.

एंटरटेनमेंट की तरह देखें

AI बॉट्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा पॉपुलर Midjourney है. इस बॉट की मदद से बनाई गई तस्वीरें रियल लगती है. कई बार तो लोग इनकी वजह से कंफ्यूज हो जाते हैं.

रियल लगती हैं फोटोज