17 Feb 2024
बहुत से लोग YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के सपने देखते हैं. मगर कमाई कितनी होगी? हमेशा मन में एक सवाल रहता है.
दरअसल, YouTube क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads का एक हिस्सा शेयर करता है. ये रेवेन्यू हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग होता है.
क्रिएटर्स को मिलने वाले पैसे कंटेंट की कैटेगरी, रीजन और दूसरे पहलुओं पर निर्भर करता है. दावा किया जाता है कि YouTube कंटेंट क्रिएटर्स से Ad रेवेन्यू का 55 परसेंट तक हिस्सा शेयर करती है.
हालांकि, YouTube से कमाई के लिए आपका YouTube Partner Program का हिस्सा होना जरूरी है. इसके लिए यूजर्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है.
यूजर के चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटों का वॉच टाइम होना चाहिए. यूजर्स YouTube Shorts के जरिए भी कमाई कर सकते हैं.
यूट्यूब कमाई को लेकर साल 2022 में एक डेटा सामने आया था. इस डेटा के मुताबिक कुछ YouTubers की औसत कमाई 4600 डॉलर तक मंथली है.
वीडियो क्रिएटर्स को 1000 व्यूज पर लगभग 18 डॉलर की कमाई होती है. हालांकि, इसके लिए उनके सब्सक्राइबर्स, व्यूज और ऑडियंस काफी मायने रखते हैं.
YouTube से कमाई सिर्फ Ad रेवेन्यू से ही नहीं होती है. इसके अलावा एक क्रिएटर्स दूसरे तरीकों से भी कमाई कर सकता है.
इसके लिए प्लेटफॉर्म पर मेंबरशिप, प्रोडक्ट बेचने जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं. यूजर्स किसी प्रोडक्ट का ऐड अपने वीडियो में भी कर सकते हैं.