YouTube Video से कितनी होती है कमाई? 1000 व्यूज पर मिलते हैं इतने रुपये 

09 Apr 2025 

यूट्यूब दुनिया भर में पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म ने कई लोगों को रोजगार भी दिया है. 

दुनिया भर में है पॉपुलर 

भारत में भी बड़ी संख्या में लोग YouTube Videos के जरिए कमाई करते हैं. कई बार लोगों का सवाल रहता है कि यूट्यूब से कितनी कमाई होती है. 

कितनी होती है कमाई? 

हमें YouTube के काम करने के तरीके को समझना चाहिए. सबसे पहले आपको अपना YouTube चैनल मोनेटाइज कराना होगा. 

कई फैक्टर पर करता है निर्भर 

चैनल को मोनेटाइज करने के लिए व्यूज, वीडियो और सब्सक्राइबर्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. आपके पास कम से कम 500 या 1000 सब्सक्राइबर्स (लॉन्ग फॉर्मेट) होने चाहिए. 

पूरी करनी होती हैं शर्तें 

अगर आप शॉर्ट्स बनाते हैं, तो पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन व्यूज होने चाहिए. या फिर आपके पास 3000 घंटों का वॉच टाइम होना चाहिए.

3000 घंटों का वॉच टाइम 

मान लीजिए आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो फिर बात आती है कमाई की. अमेरिका और यूरोपीय देशों के मुकाबले भारत में YouTube कम पैसे देता है.

किस रीजन में रहते हैं आप? 

भारत की बात की जाए, तो आपको 1000 व्यूज पर 20 रुपये से लेकर 150 रुपये मिलते हैं. ये राशि एक अनुमान के मुताबिक है, क्योंकि इसका कोई सटीक डेटा नहीं है. 

1000 व्यूज पर कितने रुपये? 

दरअसल, YouTube आपके कंटेंट, सब्सक्राइबर्स,टॉपिक, लैंग्वेज और रीजन के हिसाब से भुगतान करता है. ये सभी फैक्टर पेमेंट को प्रभावित करते हैं.

कई फैक्टर डालते हैं असर 

अगर आप टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, गैजेट्स, सॉफ्टवेयर जैसे टॉपिक चुनते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं. इसमें भी रीजन का प्रभाव पड़ता है.

टॉपिक पर भी करता है निर्भर